लाहौर : सना मीर क्रिकेट खेल रहे मौजूदा खिलाड़ियों की प्रतिनिधि के रूप में इस समिति में शामिल हुई हैं. मीर के अलावा आईसीसी की तीन खिलाड़ियों की महिला समिति में भारत की मिताली राज और ऑस्ट्रेलिया की लीसा स्टालेकर भी शामिल हैं.
इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर कॉनर समिति की प्रमुख चुनी गई है. इसमें पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम को भी जगह दी गई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी राष्ट्रीय टीम की पूर्व कप्तान और वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाली स्पिनर मीर को बधाई दी.
पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने बताया, "मैं सना मीर को आईसीसी की महिला समिति में चुने जाने पर बधाई देता हूं. मुझे यकीन है कि सना अपने ज्ञान की बदौलत इस समूह में अपना भरपूर योगदान देंगी और इससे महिला क्रिकेट को और मजबूती मिलेगी."
धोनी के रिटायरमेंट पर पहली बार बोले चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद
मनी ने कहा, "सना की ये उपलब्धि हमारे देश में अधिक से अधिक लड़कियों को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी. इससे पाकिस्तान में महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा. सना ने अब तक पाकिस्तान के लिए कुल 118 वनडे और 105 टी-20 मैच खेले हैं. वो पाकिस्तान की विश्व कप में कप्तानी भी कर चुकी है.