मोहाली : किंग्स इलेवन पंजाब के ऑलराउंडर खिलाड़ी सैम करन ने आईपीएस सीजन 12 में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उन्होंने आईपीएल के 12वें सीजन में अपने हरफनमौला प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है. उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से ही टीम को खुश किया है.
केकेआर के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच में सैम करन ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 55 रन बनाए थे, इसी के साथ वो इस सीजन अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के ऐसे खिलाड़ी बन गए जिसने सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है. इससे पहले वे पंजाब के लिए हैट्रिक भी ले चुके हैं.
सैम करन ने 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा था. इस लिस्ट में दूसरा नाम क्रिस गेल का है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ 25 गेंदों पर फिफ्टी मारी थी. फिर तीसरे स्थान पर मयंक अग्रवाल हैं. उन्होंने 28 गेंदों पर केकेआर के खिलाफ अर्धशतक जमाया था.
यह भी पढ़ें- हार के बाद भी अश्विन का जोश दिखा हाई, आखिरी मैच के लिए बनाया ऐसा प्लान
अगर आईपीएल 12 में सबसे तेज अर्धशतक की बात करें तो इसमें हार्दिक पांड्या पहले स्थान पर आते हैं. मुंबई इंडियंस के हार्दिक ने 17 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया था.