पहले सेट के पहले हॉफ तक दोनों खिलाड़ी 10-10 की बराबरी पर खेल रही थी. दूसरे हॉफ में साइना ने शानदार खेल दिखाया और पहले सेट में एक बार चार अंकों की बढ़त ले ली थी. थोड़ी देर के लिए मैच में लाइट की वजह से रूकावट भी हुई. सिंधु ने पहले सेट में कुछ खास खेल नहीं दिखाया और साइना ने आसानी से सिंधु को पहले सेट में हरा दिया.
दूसरे सेट में सिंधु से शानदारी मुकाबला किया. बता दें कि पिछली बार नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप, नागुपर में खेले गए मुकाबले में साइना ने सिंधु को हराया था. इस मैच में साइना के साथ उनके पति कश्यप भी मैदान पर मौजूद थे और मैच के दौरान उनसे काफी देर बातचीत भी करते दिखे.
इससे पहले अगर पुरुष वर्ग की बात करें तो सौरभ वर्मा ने फाइनल मैच में लक्ष्य सेन को लगातार दो सेटों में हराकर लगातार तीसरी बार इस खिताब पर कब्जा किया है. वर्मा ने फाइनल मैच 21-18 21-13 से जीत लिया है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)