ETV Bharat / sports

लारा के मुकाबले सचिन को आउट करना मुश्किल था : गिलेस्पी - ब्रायन लारा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने अपने करियर के दौरान सचिन और लारा को आउट करना काफी मुश्किल बताया है.

former Australia fast bowler Jason Gillespie
former Australia fast bowler Jason Gillespie
author img

By

Published : Apr 20, 2020, 7:47 AM IST

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों को आउट करने में मुश्किल होती थी लेकिन लारा की अपेक्षा सचिन को आउट करना ज्यादा मुश्किल था.

Lara
ब्रायन लारा

मेरे लिए ये सम्मान की बात

एक चैट शो ने गिलेस्पी के हवाले से लिखा है, "दोनों अलग तरह के खिलाड़ी थे, दोनों समान तरीके से मुश्किल. मुझे हमेशा लगता है कि सचिन को विकेट लेना थोड़ा मुश्किल होता था हालांकि वो लारा की तरह आपको मारते नहीं थे.''

Sachin
सचिन तेंदुलकर

उन्होंने कहा, "दोनों शानदार खिलाड़ी हैं. मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे अब इन दोनों को गेंदबाजी नहीं करना पड़ती. ये दोनों बेहतरीन थे. मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि मैं आपके सामने बैठकर यह बता रहा हूं कि मैंने इन दोनों को गेंदबाजी की."

चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा ने मुझे काफी प्रभावित किया

IShant
ईशांत शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी इंग्लिश काउंटी में अपनी कोचिंग में खेलने वाले भारत के ईशांत शर्मा की सीखने की ललक को देखकर काफी प्रभावित हुए थे. इसके अलावा गिलेस्पी मानते हैं कि चेतेश्वर पुजारा को कांउटी में खेलकर काफी अनुभव मिला.ईशांत काउंटी में खेलने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके थे. अभी तक 97 टेस्ट में 297 विकेट चटका चुका यह भारतीय 2018 में ससेक्स काउंटी के लिए खेला था, तब गिलेस्पी उस टीम के कोच थे.

गिलेस्पी ने एक चैट शो में कहा, "आपको पता है कि ईशांत की किस चीज ने सचमुच मुझे प्रभावित किया, वह थी उसकी नई जानकारी हासिल करने की ललक, दूसरों को सुनने की इच्छा, सवाल पूछना, नई चीजों को आजमाना. क्योंकि कभी कभार जब आप सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी बन जाते हो तो आप अपनी ही तरह की चीजें करते हो."

Pujara
चेतेश्वर पुजारा

यॉर्कशर में पुजारा हमारी टीम में थे

भारतीय बैटिंग लाइनअप में डिपेंडेबल बल्लेबाज पुजारा के बारे इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, "यॉर्कशर में पुजारा हमारी टीम में थे और मैं तब वहां मुख्य कोच था. हमें शीर्ष तीन में एक बल्लेबाज की जरूरत थी, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे लिए अच्छा खेले और अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ डटे रहे."

पुजारा के 2015 में यॉर्कशर की ओर से खेलने के बारे में बात करते हुए गिलेस्पी ने कहा, "पुजारा उस स्थान के लिए बिलकुल फिट रहे. उन्होंने इसे चुनौती के तौर पर लिया और इंग्लिश हालात में ड्यूक गेंद के खिलाफ चुनौती बतौर खिलाड़ी उनके लिए अच्छी परीक्षा रही. यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहा." गिलेस्पी को लगता है कि काउंटी क्रिकेट में खेलने से पुजारा को काफी मदद मिली.

मुंबई : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने कहा है कि सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा दोनों को आउट करने में मुश्किल होती थी लेकिन लारा की अपेक्षा सचिन को आउट करना ज्यादा मुश्किल था.

Lara
ब्रायन लारा

मेरे लिए ये सम्मान की बात

एक चैट शो ने गिलेस्पी के हवाले से लिखा है, "दोनों अलग तरह के खिलाड़ी थे, दोनों समान तरीके से मुश्किल. मुझे हमेशा लगता है कि सचिन को विकेट लेना थोड़ा मुश्किल होता था हालांकि वो लारा की तरह आपको मारते नहीं थे.''

Sachin
सचिन तेंदुलकर

उन्होंने कहा, "दोनों शानदार खिलाड़ी हैं. मैं इस बात से खुश हूं कि मुझे अब इन दोनों को गेंदबाजी नहीं करना पड़ती. ये दोनों बेहतरीन थे. मेरे लिए ये सम्मान की बात है कि मैं आपके सामने बैठकर यह बता रहा हूं कि मैंने इन दोनों को गेंदबाजी की."

चेतेश्वर पुजारा और ईशांत शर्मा ने मुझे काफी प्रभावित किया

IShant
ईशांत शर्मा

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी इंग्लिश काउंटी में अपनी कोचिंग में खेलने वाले भारत के ईशांत शर्मा की सीखने की ललक को देखकर काफी प्रभावित हुए थे. इसके अलावा गिलेस्पी मानते हैं कि चेतेश्वर पुजारा को कांउटी में खेलकर काफी अनुभव मिला.ईशांत काउंटी में खेलने से पहले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके थे. अभी तक 97 टेस्ट में 297 विकेट चटका चुका यह भारतीय 2018 में ससेक्स काउंटी के लिए खेला था, तब गिलेस्पी उस टीम के कोच थे.

गिलेस्पी ने एक चैट शो में कहा, "आपको पता है कि ईशांत की किस चीज ने सचमुच मुझे प्रभावित किया, वह थी उसकी नई जानकारी हासिल करने की ललक, दूसरों को सुनने की इच्छा, सवाल पूछना, नई चीजों को आजमाना. क्योंकि कभी कभार जब आप सीनियर और अनुभवी खिलाड़ी बन जाते हो तो आप अपनी ही तरह की चीजें करते हो."

Pujara
चेतेश्वर पुजारा

यॉर्कशर में पुजारा हमारी टीम में थे

भारतीय बैटिंग लाइनअप में डिपेंडेबल बल्लेबाज पुजारा के बारे इस पूर्व गेंदबाज ने कहा, "यॉर्कशर में पुजारा हमारी टीम में थे और मैं तब वहां मुख्य कोच था. हमें शीर्ष तीन में एक बल्लेबाज की जरूरत थी, जो चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में हमारे लिए अच्छा खेले और अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ डटे रहे."

पुजारा के 2015 में यॉर्कशर की ओर से खेलने के बारे में बात करते हुए गिलेस्पी ने कहा, "पुजारा उस स्थान के लिए बिलकुल फिट रहे. उन्होंने इसे चुनौती के तौर पर लिया और इंग्लिश हालात में ड्यूक गेंद के खिलाफ चुनौती बतौर खिलाड़ी उनके लिए अच्छी परीक्षा रही. यह उनके लिए अच्छा अनुभव रहा." गिलेस्पी को लगता है कि काउंटी क्रिकेट में खेलने से पुजारा को काफी मदद मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.