सेंचुरियन : दक्षिण अफ्रीका ने चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहे श्रीलंका को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में मंगलवार को यहां पारी और 45 रन से करारी शिकस्त देकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई.
श्रीलंका के पांच खिलाड़ी चोटिल हैं जिनमें से धनंजय डिसिल्वा दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिये भी नहीं उतरे. श्रीलंका की टीम अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन लंच के कुछ देर बाद 180 रन पर आउट हो गई.
-
South Africa bowlers produce a 🔥 performance to defeat Sri Lanka by an innings and 45 runs in the first Test.#SAvSL SCORECARD ▶️ https://t.co/5jzy9lhScF pic.twitter.com/lFiVTkQzee
— ICC (@ICC) December 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">South Africa bowlers produce a 🔥 performance to defeat Sri Lanka by an innings and 45 runs in the first Test.#SAvSL SCORECARD ▶️ https://t.co/5jzy9lhScF pic.twitter.com/lFiVTkQzee
— ICC (@ICC) December 29, 2020South Africa bowlers produce a 🔥 performance to defeat Sri Lanka by an innings and 45 runs in the first Test.#SAvSL SCORECARD ▶️ https://t.co/5jzy9lhScF pic.twitter.com/lFiVTkQzee
— ICC (@ICC) December 29, 2020
यह मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है और इस तरह से दक्षिण अफ्रीका को जीत से 60 अंक मिले. श्रीलंका की तरफ से कुसाल परेरा (64) और अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे वाहिंदु हसरंगा (59) ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करके अर्धशतक जमाए जिससे हार का अंतर कुछ कम हुआ.
दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी एनगिडी, एनरिच नोर्जे, वियान मुल्डेर और लुथो सिपाम्ला ने दो – दो विकेट लिए. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 396 रन बनाकर अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में फाफ डुप्लेसिस के 199 रन की मदद से 621 रन का विशाल स्कोर बनाकर 225 रन की बढ़त हासिल की थी.
इस मैच में श्रीलंका के पांच खिलाड़ी चोटिल हो गए. ऑलराउंडर धनंजय डिसिल्वा पहली पारी में 79 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गये थे. तेज गेंदबाज कासुन रजिता केवल 2.1 ओवर कर पाए.
उनके अलावा दिनेश चंदीमल, लाहिरू कुमारा और हसरंगा भी चोटिल हुए. श्रीलंका ने सुबह दो विकेट पर 65 रन से आगे खेलना शुरू किया तथा नौ ओवर के अंदर दिनेश चंदीमल (25), निरोशन डिकवेला (10) और परेरा के विकेट गंवा दिया.
इसके बाद दासुन शनाका (छह) और विश्व फर्नांडो (शून्य) भी लंच से पहले पवेलियन लौट गए. वियान मुल्डर ने इनमें से दो विकेट लिए. उन्होंने चोटिल चंदीमल को बोल्ड किया तथा डिकवेला को विकेट के पीछे कैच देने के लिए मजबूर किया.
परेरा ने अपनी पारी में 10 चौके लगाए. हसरंगा को दौड़ने में दिक्कत हो रही थी और इसलिए उन्होंने लंबे शॉट लगाए.
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हसरंगा ने अपनी 53 गेंद की पारी 12 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरा टेस्ट मैच तीन जनवरी से जोहानिसबर्ग में खेला जाएगा.