जोहानिसबर्ग : कप्तान दिमुथ करुणरत्ने के शानदार अर्धशतक से श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन संकट में होने के बावजूद मैच में अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा है.
श्रीलंका ने 145 रन से पिछड़ने के बाद करुणरत्ने (116 गेंद में नाबाद 91, 17 चौके) और लाहिरू तिरिमाने (31) के बीच दूसरे विकेट की 85 रन की साझेदारी की बदौलत दूसरी पारी में चार विकेट पर 150 रन बनाए.
श्रीलंका ने पांच रन की बढ़त हासिल की है. दिन का खेल खत्म होने पर विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला 18 रन बनाकर करुणरत्ने का साथ निभा रहे थे.
इससे पहले विश्व फर्नांडो ने 101 रन देकर पांच विकेट चटकाए जिससे एक समय एक विकेट पर 218 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में चाय के विश्राम से पहले 302 रन पर सिमट गई.
श्रीलंका ने पहली पारी में 157 रन बनाए थे. दूसरी पारी में भी श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने कुसाल परेरा (01) का विकेट जल्द गंवा दिया जिन्हें लुंगी एंगिडी (26 रन पर तीन विकेट) ने बोल्ड किया. करुणरत्ने और तिरिमाने से इसके बाद पारी को संभाला.
-
5️⃣/1️⃣0️⃣1️⃣
— ICC (@ICC) January 4, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Vishwa Fernando claimed his maiden Test five-for to help Sri Lanka fight their way back into the second #SAvSL Test 👏 pic.twitter.com/NGYtloDJCO
">5️⃣/1️⃣0️⃣1️⃣
— ICC (@ICC) January 4, 2021
Vishwa Fernando claimed his maiden Test five-for to help Sri Lanka fight their way back into the second #SAvSL Test 👏 pic.twitter.com/NGYtloDJCO5️⃣/1️⃣0️⃣1️⃣
— ICC (@ICC) January 4, 2021
Vishwa Fernando claimed his maiden Test five-for to help Sri Lanka fight their way back into the second #SAvSL Test 👏 pic.twitter.com/NGYtloDJCO
एंगिडी ने हालांकि 23वें ओवर में तिरिमाने को विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. एंगिडी ने इसके बाद कुसाल मेंडिस (00) को भी डि कॉक के हाथों कैच कराया जबकि एनरिक नॉर्खिया ने मिनोद भानुका को पविलियन भेजकर श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर 109 रन किया. करुणरत्ने और डिकवेला ने हालांकि इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका को और झटके नहीं लगे दिए.
सुबह के सत्र में साउथ अफ्रीका ने दिन की शुरुआत एक विकेट पर 148 रन से की. श्रीलंका ने सबसे पहले सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर (127) को आउट करके रेसी वान डेर डुसेन (67) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 184 रन की साझेदारी का अंत किया.
एल्गर के आउट होने के साथ साउथ अफ्रीका ने 23 रन पर चार विकेट गंवाए जिससे लंच तक टीम का स्कोर पांच विकेट पर 256 रन हो गया. पहले टेस्ट में पांच रन से शतक से चूकने वाले एल्गर ने आउट होने से पहले 13वां शतक पूरा किया.
दुष्मंता चमीरा ने एल्गर को लाहिरू तिरिमाने के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. एल्गर ने 163 गेंद की अपनी पारी में 22 चौके मारे. दासुन शनाका ने इसके बाद डुसेन और कप्तान फाफ डु प्लेसिस (08) को पविलियन की राह दिखाई.
विश्व फर्नांडो ने क्विंटन डि कॉक (10) को दूसरी स्लिप में कुसाल मेंडिस के हाथों कैच कराके साउथ अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 218 रन से पांच विकेट पर 241 रन किया.
चाय के बाद विश्व फर्नांडो ने वियान मुल्डर (07), तेंबा बावुमा (19), एनरिक नॉर्खिया (13) और लुथो सिपामला (05) को पविलियन भेजकर साउथ अफ्रीका की पारी को समेटने में अहम भूमिका निभाई.