जयपुर : सवाईमान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी पारी खेल ली है. उन्होंने मेजबानों को 161 रनों का लक्ष्य दिया है. 20 ओवर्स में मेहमानों ने आठ विकेट खोए और 160 रनों की पारी खेली. तीसरे स्थान पर उतरे मनीष पांडे ने शानदार अर्धशतक जड़ा.
सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी की बात करें तो उनके ओपनर्स आज उम्मीद के मुताबिक नहीं चले. डेविड वॉर्नर और केनविलियमसन सस्ते में पेवेलियन लौटे. वॉर्नर ने 32 गेंदों का सामना कर 37 रन बनाए. वहीं, विलियमसन ने 14 गेंदों पर 13 रन ही बनाए.
मनीष पांडे ने 36 गेंदों पर 9 चौके जड़ कर 61 रन बनाए. विजय शंकर ने 9 रन बनाए. वहीं, शाकिब अल हसन ने नौ रनों का पारी खेली. दीपक हूडा 0 पर ही पेवेलियन लौटे. ऋद्धिमान साहा ने भी केवल पांच रन ही बनाए. राशिद खान ने 8 गेंदों का सामना कर 17 रनों की नाबाद पारी खेली और भुवी ने एक रन बनाया.
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजों ने आज बेहतरीन खेल दिखाया. वरुण एरॉन ने चार ओवर में 17 रन दिए. ओशेन थॉमस ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट चटकाया. श्रेयस गोपाल ने चार ओवर में 30 रन दिए और दो विकेट भी लिया. जयदेव उनादकट ने चार ओवर में 26 रन दिए और दो विकेट लिए. रियान पराग ने तीन ओवर गेंदबाजी की और 24 रन दिए. स्टुअर्ट बिन्नी ने एक ओवर में 10 रन दिए.
टीमें -
राजस्थान: अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, रियान पराग, एश्टन टर्नर, लियाम लिविंगस्टोन, स्टुअर्ट बिन्नी, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, वरुण आरोन, ओशन थॉमस
हैदराबाद : डेविड वार्नर, केन विलियमसन, मनीष पांडे, विजय शंकर, शाकिब अल हसन, रिद्धिमान साहा, दीपक हुड्डा, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्दार्थ कौल, के खलील अहमद