बैंगलुरु: कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच कुछ ही देर में शुरु होने वाला है. कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. बैंगलोर की टीम में टीम साउदी की वापसी हुई है.
बैंगलोर की शुरुआत बेहद खराब रही है न ही उसके बल्लेबाज चल रहे हैं न ही गेंदबाज. साथ ही दोनों विभागों में तालमेल की कमी भी देखने को मिल रही है.
विराट कोहली की कप्तानी वाली बैंगलोर अंकतालिका में सबसे नीचे है, उसे पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मात दी थी.
गेंदबाजी में पिछले मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने जरूर अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन कोई और गेंदबाज काम नहीं आया था. नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज के पास अनुभव की कमी साफ देखने को मिल रही है.
वहीं कोलकाता से बेंगलोर की तुलना की जाए तो अब तक के प्रदर्शन के आधार पर कोलकाता का पलड़ा भारी लग रहा है. इसका एक कारण यह है कि कोलकाता के स्टार खिलाड़ी फॉर्म में हैं. वह हालांकि अपने पिछले मैच में हार झेलने के बाद इस मैच में आ रही है लेकिन वह हार काफी करीबी थी तो सुपर ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने उसे दी थी.
गेंदबाजी में उसके पास कुलदीप यादव, सुनिल नरेन और पीयूष चावला की तिगड़ी है जो आईपीएल में कोलकाता के लिए काफी सफल रही है. तेज गेंदबाजों की बात की जाए तो रसेल के अलावा युवा प्रसिद्ध कृष्णा, लॉकी फग्र्यूसन अच्छा कर रहे हैं.
टीमें (संभावित) :
बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), अब्राहम डिविलियर्स, पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोइन अली, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी.
कोलकाता : दिनेश कार्तिक (कप्तान), सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फग्र्यूसन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, नीतीश राणा, शुभमन गिल, और प्रसिद्ध कृष्णा.