हैमिल्टन: कप्तान केन विलियमसन और सीनियर बल्लेबाज रॉस टेलर की सेंचुरी की मदद से न्यूजीलैंड दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच ड्रॉ करवाने में कामयाब रहा. इस ड्रॉ के साथ ही न्यूजीलैंड ने इंग्लैड के खिलाफ चल रहे दो मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-0 से अपने नाम कर लिया है.
दूसरे टेस्ट मैच में एक ओर जहां न्यूजीलैंड के केन विलियमसन ने अपना 21वां टेस्ट शतक लगाया, वहीं दूसरी ओर 35 साल के बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपना 19वां शतक पूरा किया.
टेलर इस मैच में टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के केवल दूसरे बल्लेबाज भी बन गए. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने ये उपलब्धि हैमिल्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन हासिल की, जिसमें उन्होंने शतक भी जमाया.
टेलर ने टेस्ट में 7000 रन तक पहुंचने के लिए महज 169 पारियों का सहारा लिया और इस उपलब्धि के साथ उन्होंने न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग को भी पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 189 पारियों में ये रन बनाए थे.
![न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5252699_ross.jpg)
ऐसा करने के साथ टेलर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले 51वें अतंरराष्ट्रीय बल्लेबाज भी बन गए.
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 7,000 रन दर्ज करने वाले विश्व के सबसे तेज बल्लेबाज बने थे.
वहीं, भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ने अपनी 134 वीं और 136 वीं पारी में इस मील के पत्थर को छुआ था.