हैदराबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अपने संन्यास के बारे में खुलासा किया है. दरअसल, इस समय सभी क्रिकेटर्स लॉकडाउन के कारण अपने अपने घरों में कैद है और ज्यादातर खिलाड़ी इंस्टाग्राम लाइव चैट कर रहे हैं. रोहित भी केविन पीटरसन, मोहम्मद शमी, डेविड वॉर्नर के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की. उन्होंने वॉर्नर के साथ लाइव चैट के दौरान अपने संन्यास के बारे में बात की. उन्होंने संकेत दिया है कि शायद वो जल्द ही संन्यास ले लेंगे. उन्होंने कहा कि वो 38 या 39 साल की उम्र से पहले ही संन्यास ले लेंगे.
रोहित ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं कब ये सब खत्म करूंगा, मगर 38-39 वर्ष के उम्र से पहले ही संन्यास ले लूंगा.”
कहा जा रहा है कि रोहित 2023 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे, क्योंकि तब तक उनकी उम्र 36 साल हो जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में देरी से नाम कमाने वाले रोहित ने साल 2007 में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला था. वो साल 2007 में हुए टी20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थे. रोहित ने साल 2013 के बाद से लोगों की नजरों में आए, जब उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी से शिखर धवन के साथ नियमित रूप सेओपनिंग करनी शुरू की. उसके बाद से ही वो लगातार ओपनिंग कर रहे हैं.