नई दिल्ली: रोहित शर्मा का पर्यावरण के प्रति प्यार जगजाहिर है और वह इस मुश्किल समय में भी लगातार सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहे हैं.
सोमवार को रोहित ने पर्यावरण के प्रति अपने प्यार को एक बार फिर जाहिर किया और विश्व समुद्र दिवस (वर्ल्ड ओसियन डे) के दिन सभी से समुद्रों को साफ रखने की अपील की.
भारत की सीमित ओवरों की टीम के उप-कप्तान ने ट्विटर पर लिखा, "विश्व समुद्र दिवस की शुभकामनाएं आइए समुद्र और पानी के अंदर के जीवन को स्वस्थ रखते हैं."
-
Happy world ocean day. Let’s keep our ocean and life under water nice and healthy 🌊 💦 🐠 pic.twitter.com/hho8RvWJb4
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Happy world ocean day. Let’s keep our ocean and life under water nice and healthy 🌊 💦 🐠 pic.twitter.com/hho8RvWJb4
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 8, 2020Happy world ocean day. Let’s keep our ocean and life under water nice and healthy 🌊 💦 🐠 pic.twitter.com/hho8RvWJb4
— Rohit Sharma (@ImRo45) June 8, 2020
पिछले सप्ताह विश्व पर्यारण दिवस वाले दिन भी रोहित ने लोगों से प्रकृति का ख्याल रखने और इसका लुत्फ उठाने की अपील की थी.
कोरोनावायरस महामारी के कारण रोहित सहित सभी खिलाड़ी घरों में कैद होने को मजबूर हैं. रोहित सहित बहुत से खिलाड़ी इस समय सोशल मीडिया पर समय व्यतीत कर रहे है.
वे चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के कप्तान भी है. आपको बता दे बीसीसीआई ने कोरोनावायरस के कारण ही आईपीएल को अनिश्चितकाल तक के लिए टाल दिया है.