ETV Bharat / sports

IPL इंतजार कर सकता है, पहले समस्या से निपटना जरूरी : रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कोरोनावायरस के कारण टल रहे आईपीएल को लेकर कहा है कि इस समस्या से निपटना जरूरी है और आईपीएल फिलहाल इंतजार कर सकता है.

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा
author img

By

Published : Mar 27, 2020, 10:04 AM IST

मुंबई : इस समय पूरा देश कोरोनावायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इंतजार कर सकता है और समस्या से निपटना ज्यादा जरूरी है.

रोहित ने अपनी टीम के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर चर्चा करते हुए कहा, "हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए. मौजूदा स्थिति पहले ठीक होनी चाहिए इसके बाद हम आईपीएल की बात कर सकते हैं. पहले जीवन को सामान्य रास्ते पर आने दो."

मंबई के रहने वाले रोहित ने कहा श्कि उन्होंने पहले कभी अपने शहर को ऐसी स्थिति में नहीं देखा.

टीम मुंबई इंडियंस
टीम मुंबई इंडियंस
रोहित ने कहा, "मैंने मुंबई को पहले इस तरह की स्थिति में नहीं देखा." रोहित ने यह बात अपने घर की बालकनी में खड़े होकर कही.

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस लीग की सबसे सफल टीम है. उनकी टीम ने सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. वे साल 2013, 2015, 2017 और 2019 में चैंपियन बने हैं और फिलहाल गत चैंपियन भी वही है.

रोहित शर्मा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 188 आईपीएल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 4898 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रनों का रहा है. उनका एवरेज 31.6 का है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में केवल एक सेंचुरी जड़ी है और 36 अर्धशतक जमाए हैं. आईपीएल में 431 चौके और 194 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं.

यह भी पढ़ें- क्वालीफायर्स में भाग लेने वाले तुर्की के 2 मुक्केबाजों व कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया है. ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि आईपीएल में उनके नाम 15 विकेट है. उनका बेस्ट फिगर छह रन देकर चार विकेट लेने का रहा था.

मुंबई : इस समय पूरा देश कोरोनावायरस के कारण 21 दिन के लॉकडाउन से गुजर रहा है और भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) इंतजार कर सकता है और समस्या से निपटना ज्यादा जरूरी है.

रोहित ने अपनी टीम के साथी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ इंस्टाग्राम पर चर्चा करते हुए कहा, "हमें पहले देश के बारे में सोचना चाहिए. मौजूदा स्थिति पहले ठीक होनी चाहिए इसके बाद हम आईपीएल की बात कर सकते हैं. पहले जीवन को सामान्य रास्ते पर आने दो."

मंबई के रहने वाले रोहित ने कहा श्कि उन्होंने पहले कभी अपने शहर को ऐसी स्थिति में नहीं देखा.

टीम मुंबई इंडियंस
टीम मुंबई इंडियंस
रोहित ने कहा, "मैंने मुंबई को पहले इस तरह की स्थिति में नहीं देखा." रोहित ने यह बात अपने घर की बालकनी में खड़े होकर कही.

गौरतलब है कि रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस लीग की सबसे सफल टीम है. उनकी टीम ने सबसे ज्यादा चार बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. वे साल 2013, 2015, 2017 और 2019 में चैंपियन बने हैं और फिलहाल गत चैंपियन भी वही है.

रोहित शर्मा के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने अबतक 188 आईपीएल मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 4898 रन बनाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 109 रनों का रहा है. उनका एवरेज 31.6 का है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में केवल एक सेंचुरी जड़ी है और 36 अर्धशतक जमाए हैं. आईपीएल में 431 चौके और 194 छक्के उनके बल्ले से निकले हैं.

यह भी पढ़ें- क्वालीफायर्स में भाग लेने वाले तुर्की के 2 मुक्केबाजों व कोच का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव

बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी में भी उन्होंने कमाल किया है. ये बात बहुत कम लोग जानते होंगे कि आईपीएल में उनके नाम 15 विकेट है. उनका बेस्ट फिगर छह रन देकर चार विकेट लेने का रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.