हैदराबाद : टीम प्रबंधन ने रोहित के सीमित ओवरों में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए टेस्ट में भी सलामी बल्लेबाज के तौर पर आगे बढ़ाने का फैसला किया है. बोर्ड अध्यक्ष एकादश के कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट में खराब प्रदर्शन एक बार फिर सामने आ गया है. बोर्ड अध्यक्ष एकादश की ओर से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्षा बाधित मैच में रोहित खाता भी नहीं खोल सके.
पहला दिन बारिश की वजह से धुला
दक्षिण अफ्रीका और बोर्ड अध्यक्ष एकादश के बीच तीन दिवसीय वॉर्म अप मैच का पहला दिन बारिश की वजह से धुल गया था. हालांकि दूसरे दिन भी बारिश ने दखल किया लेकिन दूसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर खेलकर 5 विकेट खोकर 199 रन बनाए.
अगर विराट पर ज्यादा काम है तो रोहित टी-20 में कप्तानी कर सकते हैं : युवराज
वहीं तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट खोकर 279 रनों पर अपनी पारी घोषित की. तेंबा बावुमा ने सर्वाधिक 87 रन बनाए. वहीं भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. रोहित शून्य तो वहीं ईश्वरन 13 रन बनाकर आउट हुए. बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने 10.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 23 रन बनाए हैं.