कराची: पाकिस्तान के युवा बल्लेबाज हैदर अली अपने आदर्श रोहित शर्मा की तरह गेंद गेंद को पीटना चाहते हैं और उन्हीं की तरह बार बार दोहरे शतक जमाना चाहते हैं.
इस साल अंडर 19 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अली का इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तानी टीम में चयन हुआ है.
उन्होंने एक आनलाइन मीडिया संवाद में कहा , "जहां तक आदर्श का सवाल है तो मेरे रोलमॉडल रोहित शर्मा हैं. मैं बतौर खिलाड़ी उन्हें बहुत पसंद करता हूं और शीर्षक्रम पर टीम को वैसी ही आक्रामक शुरूआत देना चाहता हूं. उनकी तरह सफाई से बड़े शॉट लगाना चाहता हूं. वह तीनों प्रारूपों में शानदार खेलते हैं."
अली ने कहा ,"सबसे बड़ी बात यह है कि वह 50 पार करने पर सौ बनाते हैं और फिर 150 या 200 की सोचते हैं. मैं भी उनकी तरह बड़ी पारियां खेलना चाहता हूं. वह वाकई मैच विनर हैं."
हैदर अली ने अब तक 7 फर्स्ट क्लास मैच खेले है जिसमे उन्होंने 49.61 की औसत के साथ 645 रन बनाए है और उनका उच्चतम स्कोर 134 रन का है. इसके अलावा उन्होंने 5 लिस्ट ए मैच भी खेले है. जिसमे उन्होंने 43.60 की औसत के साथ 218 रन बनाए है और उनका उच्चतम स्कोर 118 रन का है.