ETV Bharat / sports

रोहित का सीमित ओवरों में रिकॉर्ड अच्छा, उनकी बल्लेबाजी क्लास से भरपूर : हेजलवुड - रोहित

हेजलवुड ने कहा कि, 'कभी भी ऐसा नहीं लगता कि रोहित गेंद पर गदे से जोर से प्रहार कर रहे हैं. उनके पास प्योर क्लास और कोमलता है.'

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:42 PM IST

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का सीमित ओवरों में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उनकी बल्लेबाजी क्लास से भरपूर है.

हेजलवुड ने एक टीवी शो पर रोहित के मजबूत पहलू पर बात करते हुए कहा, "कई मजबूत पहलू हैं. मुझे लगता है कि वह जिस आसानी से खेलते हैं, खासकर बैक ऑफ लैंग्थ गेंद को, थोड़ी सी छोटी डालो वो आसानी से उस गेंद को मार देते हैं. यह ऐसा क्षेत्र है जहां वे लगातार बेहतर होते जा रहे हैं."

जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड

रोहित टी-20 और वनडे भारतीय टीम के उप्कप्तान है. उन्होंने अब तक 224 वनडे भारत के लिए खेले है. जिसमे उन्होंने 9115 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक और 29 शतक लगाए है. इसके अलावा वनडे में उनके नाम तीन दोहरे शतक भी है. तीन दोहरे शतक लगाने वाले वे दूनिया के एकलौते खिलाड़ी है. उन्होंने 108 टी-20 और 32 टेस्ट मैच भी भारत के लिए खेले है. जिसमें क्रमश उन्होंने 2773 और 2141 रन बनाए है.

उन्होंने कहा, "कभी भी ऐसा नहीं लगता कि वह गेंद पर गदे से जोर से प्रहार कर रहे हैं. उनके पास प्योर क्लास और कोमलता है."

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

हेजलवुड से जब पूछा गया कि क्या बल्लेबाज को इस आसानी से खेलता देख गेंदबाज को चिढ़ होती है तो उन्होंने कहा, "हां, जाहिर सी बात है. हमारे समय के जो बल्लेबाज हैं उनको गेंदबाजी करना परेशानी वाला है."

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का सीमित ओवरों में रिकॉर्ड काफी अच्छा है और उनकी बल्लेबाजी क्लास से भरपूर है.

हेजलवुड ने एक टीवी शो पर रोहित के मजबूत पहलू पर बात करते हुए कहा, "कई मजबूत पहलू हैं. मुझे लगता है कि वह जिस आसानी से खेलते हैं, खासकर बैक ऑफ लैंग्थ गेंद को, थोड़ी सी छोटी डालो वो आसानी से उस गेंद को मार देते हैं. यह ऐसा क्षेत्र है जहां वे लगातार बेहतर होते जा रहे हैं."

जोश हेजलवुड
जोश हेजलवुड

रोहित टी-20 और वनडे भारतीय टीम के उप्कप्तान है. उन्होंने अब तक 224 वनडे भारत के लिए खेले है. जिसमे उन्होंने 9115 रन बनाए है. इस दौरान उन्होंने 43 अर्धशतक और 29 शतक लगाए है. इसके अलावा वनडे में उनके नाम तीन दोहरे शतक भी है. तीन दोहरे शतक लगाने वाले वे दूनिया के एकलौते खिलाड़ी है. उन्होंने 108 टी-20 और 32 टेस्ट मैच भी भारत के लिए खेले है. जिसमें क्रमश उन्होंने 2773 और 2141 रन बनाए है.

उन्होंने कहा, "कभी भी ऐसा नहीं लगता कि वह गेंद पर गदे से जोर से प्रहार कर रहे हैं. उनके पास प्योर क्लास और कोमलता है."

रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

हेजलवुड से जब पूछा गया कि क्या बल्लेबाज को इस आसानी से खेलता देख गेंदबाज को चिढ़ होती है तो उन्होंने कहा, "हां, जाहिर सी बात है. हमारे समय के जो बल्लेबाज हैं उनको गेंदबाजी करना परेशानी वाला है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.