हैदराबाद : टीम इंडिया के लिए मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा क्रीज पर मौजूदा है. ये दोनों पहली बार भारत में पारी की शुरुआत कर रहे हैं. एक सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित को ये पहला टेस्ट मैच हैं. वो अब तक भारतीय टीम के लिए टेस्ट में मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते थे.
दोनों ने पहले विकेट के लिए 307 गेंदों में 164 रनों की साझेदारी की है. रोहित इस मैच में शतक लगाकर खेल रहे हैं. रोहित ने 154 गेंद में 10 चौकै और 4 छक्के की मदद से 100 रन बनाए हैं. वनडे और इंटरनेशनल टी-20 में रोहित ने ओपनिंग करते हुए टीम को कई मैच जिताएं हैं और अब उन्हें टीम में टेस्ट ओपनर की जिम्मेदारी मिली है.
ब्रिस्बेन हीट से अपना बीबीएल डेब्यू करेंगे एबी डिविलियर्स
इससे पहले रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में वो दो गेंद में बिना कोई रन बनाए वर्नोन फिलेंडर का शिकार हो गए थे.