मुंबई: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए तीसरे और निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
रोहित ने 2.1 ओवर में शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर छक्का जड़कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. अपने 345 वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने ये उप्लब्धि हासिल की. उनके नाम अब 404 छक्के हो गए है.
रोहित से पहले ये कारनामा पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और वेस्टइंडीज के क्रिस गेल कर चुके है. शाहिद अफरीदी 476 छक्कों और क्रिस गेल 534 छक्कों के साथ ये मुकाम छू चुके हैं.
आपको बता दें कि रोहित ने अब तक 32 टेस्ट, 218 वनडे और 104 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 52, वनडे में 232 और टी20 में 120 छक्के लगाए हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में रोहित ने 34 गेंद में 71 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 छक्के और 6 चौके लगाए.