अहमदाबाद: टी20 में अपना 342वां मैच खेलने वाले रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 11 रन चाहिए थे. उन्होंने आदिल राशिद के पारी के पहले ओवर में ही छक्का, चौका और एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली थी. रोहित के नाम पर अब टी20 में 9001 रन दर्ज हैं जिनमें से टी20 अंतरराष्ट्रीय के 2800 रन भी शामिल हैं.
-
Rohit crosses the 9000-run mark in T20 cricket 🤩🔥#OneFamily #MumbaiIndians #INDvENG pic.twitter.com/6e3LL1Mlnr
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 18, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Rohit crosses the 9000-run mark in T20 cricket 🤩🔥#OneFamily #MumbaiIndians #INDvENG pic.twitter.com/6e3LL1Mlnr
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 18, 2021Rohit crosses the 9000-run mark in T20 cricket 🤩🔥#OneFamily #MumbaiIndians #INDvENG pic.twitter.com/6e3LL1Mlnr
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 18, 2021
रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंचे थे. इस मैच से पहले उनके नाम पर 302 मैचों में 9650 रन दर्ज थे.
ये भी पढ़ें- चेन्नई कैंप में शामिल होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: सुरेश रैना
टी20 में सर्वाधिक रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (13720 रन) के नाम पर दर्ज हैं. उनके बाद वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड (10629), पाकिस्तान के शोएब मलिक (10488), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (9922), आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (9824), आरोन फिंच (9718), कोहली, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (9111) और रोहित का नंबर आता है.