ETV Bharat / sports

रोहित टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बने - इंग्लैंड का भारत दौरा

रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में केवल 12 रन बना पाये लेकिन इस बीच उन्होंने टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे किए. ये उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं.

Rohit Sharma
Rohit Sharma
author img

By

Published : Mar 18, 2021, 8:25 PM IST

अहमदाबाद: टी20 में अपना 342वां मैच खेलने वाले रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 11 रन चाहिए थे. उन्होंने आदिल राशिद के पारी के पहले ओवर में ही छक्का, चौका और एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली थी. रोहित के नाम पर अब टी20 में 9001 रन दर्ज हैं जिनमें से टी20 अंतरराष्ट्रीय के 2800 रन भी शामिल हैं.

रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंचे थे. इस मैच से पहले उनके नाम पर 302 मैचों में 9650 रन दर्ज थे.

ये भी पढ़ें- चेन्नई कैंप में शामिल होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: सुरेश रैना

टी20 में सर्वाधिक रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (13720 रन) के नाम पर दर्ज हैं. उनके बाद वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड (10629), पाकिस्तान के शोएब मलिक (10488), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (9922), आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (9824), आरोन फिंच (9718), कोहली, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (9111) और रोहित का नंबर आता है.

अहमदाबाद: टी20 में अपना 342वां मैच खेलने वाले रोहित को इस मुकाम पर पहुंचने के लिए केवल 11 रन चाहिए थे. उन्होंने आदिल राशिद के पारी के पहले ओवर में ही छक्का, चौका और एक रन लेकर यह उपलब्धि हासिल कर ली थी. रोहित के नाम पर अब टी20 में 9001 रन दर्ज हैं जिनमें से टी20 अंतरराष्ट्रीय के 2800 रन भी शामिल हैं.

रोहित से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली इस मुकाम पर पहुंचे थे. इस मैच से पहले उनके नाम पर 302 मैचों में 9650 रन दर्ज थे.

ये भी पढ़ें- चेन्नई कैंप में शामिल होने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं: सुरेश रैना

टी20 में सर्वाधिक रन वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (13720 रन) के नाम पर दर्ज हैं. उनके बाद वेस्टइंडीज के ही कीरोन पोलार्ड (10629), पाकिस्तान के शोएब मलिक (10488), न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (9922), आस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (9824), आरोन फिंच (9718), कोहली, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स (9111) और रोहित का नंबर आता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.