हैदराबाद : आईपीएल सीजन 12 का फाइनल हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. मुंबई इंडियंस ने इस मैच के साथ-साथ आईपीएल की चौथी ट्रॉफी भी जीत ली. चौथी बार आईपीएल जीतने के बाद रोहित शर्मा ने अपनी बेटी समायरा के साथ जीत का जश्न मनाया.
रोहित शर्मा और समायरा की एक क्यूट वीडियो कैमरे में कैद हो गई थी जिसे आईपीएल के आधिकारिक अकाउंट ने शेयर किया था. जीत के बाद ही उन्होंने अपनी बेटी को गोद में लिया और खिलाने लगे. दोनों की ये वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रही है.
-
A new experience for @ImRo45 who lifts his little munchkin before lifting the #VIVOIPL 🏆#MIvCSK pic.twitter.com/oqsih3xfk4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">A new experience for @ImRo45 who lifts his little munchkin before lifting the #VIVOIPL 🏆#MIvCSK pic.twitter.com/oqsih3xfk4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019A new experience for @ImRo45 who lifts his little munchkin before lifting the #VIVOIPL 🏆#MIvCSK pic.twitter.com/oqsih3xfk4
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2019
मुंबई ने रोमांचक फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया. शेन वाटसन ने 59 गेंदों में 80 रन बनाए. इसी के साथ मुबंई ने चौथी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर लिया है. मुंबई 2013,2015 और 2017 में भी आईपीएल खिताब पर कब्जा कर चुकी है. इससे पहले मुंबई इंडियंस ने चेन्नई के खिलाफ 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए थे.
आखिरी के पांच ओवरों में केरन पोलार्ड के रहते हुए मुंबई 47 रन ही बना पाई और इस दौरान उसने तीन विकेट खो दिए. पोलार्ड ने आखिरी ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो चौके मारे लेकिन इससे पहले इसी ओवर में ड्वायन ब्रावो ने उन्हें रोके रखा. पोलार्ड ने 25 गेंदों पर नाबाद 41 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और तीन छक्के शामिल रहे.
यह भी पढ़ें- बड़ी घटनाएं : इन बातों के लिए हमेशा याद किया जाएगा आईपीएल का सीजन 12
उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 29, ईशान किशन ने 23 रनों की पारियां खेलीं. चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन विकेट लिए.शार्दूल ठाकुर और इमरान ताहिर को दो-दो सफलताएं मिलीं. मुंबई के लिए केरन पोलार्ड ने 25 गेंदों पर तीन चौके और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 41 रन बनाए. उनके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 29, ईशान किशन ने 23 रनों की पारियां खेलीं.