हैदराबाद : मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि शायद सूर्यकुमार यादव स्पिन गेंदबाजी के विरुध सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं. उन्होंने कहा यादव जिस तरीके से विकेटों के पीछे शॉट खेलते हैं उसे देखकर लगता है कि शायद ही उनसे बेहतर स्पिन गेंदबाजी को कोई बल्लेबाज खेल पाता हो.
सूर्यकुमार ने स्पिन को अच्छे से खेला
चेपॉक में सूर्यकुमार यादव ने 54 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 71रन बनाए और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया. रोहित ने कहा चेपॉक में स्पिन गेंदबाजी को खेलना सभी के लिए चुनौती होती है लेकिन सूर्यकुमार यादव ने इस काम को बेहतरीन तरीके से किया.
यादव को मैन ऑफ द मैच मिला
28 वर्षीय सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्होंने फैसला किया था कि वे मैदान पर चारों तरफ शॉट्स खेलेंगे. इस मैच में उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनको मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया. यादव ने कहा कि पहली पारी के बाद मैनें महसूस किया कि बहुत सारे बल्लेबाज मैदान में हवाई शॉट खेलते हुए आउट हो रहे हैं तो मैंने ये फैसला किया कि मैं शॉट हवा में नहीं खेलूंगा बल्कि ग्राउंडिड शॉट खेलूंगा.
रोहित शर्मा के लिए उनकी टीम के तीन स्पिन गेंदबाज राहुल चाहर, जयंत यादव और क्रुणाल पांड्या ने 11 ओवर में केवल 60 रन दिए और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.