ETV Bharat / sports

AUSvsIND : इरफान पठान ने दी सलाह, रहाणे की जगह ये खिलाड़ी करे टीम की अगुआई - इरफान पठान news

इरफान पठान की निजी राय है कि कोहली की अनुपस्थिति में रोहित को टीम की कप्तानी करनी चाहिए, हालांकि रहाणे को फिलहाल उप कप्तान बनाया हुआ है.

Irfan Pathan
Irfan Pathan
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 7:24 PM IST

नई दिल्ली : अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए भारत की संशोधित टीम में उप कप्तान बरकरार हैं लेकिन इरफान पठान को लगता है कि उनसे कहीं ज्यादा अनुभवी रोहित शर्मा को विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई करनी चाहिए जो श्रृंखला के शुरूआती मैच में खेलने के बाद उपलब्ध नहीं होंगे.

ये भी पढ़े- BBL : स्टार्क की 6 साल बाद सिडनी सिक्सर्स में वापसी

कोहली को पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश प्रदान किया गया है और पठान ने कहा कि इससे टीम पर काफी असर पड़ेगा जिसने दो सत्र पहले उनकी अगुआई में ऐतिहासिक श्रृंखला जीती थी.

AUS vs IND, Virat kohli
विराट कोहली

पठान ने कहा, "विराट कोहली के नहीं होने से टीम पर काफी प्रभाव पड़ेगा लेकिन आपको उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए. हमें क्रिकेट के बाहर की जिंदगी को स्वीकार करना चाहिए, परिवार बहुत महत्वपूर्ण है."

उन्होंने कहा, "मैदान पर इसका निश्चित रूप से काफी बड़ा अंतर पैदा होगा और किसी के लिए उनकी जगह लेना काफी मुश्किल होगा. इतने वर्षों तक उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है और वो भी हर तरह की परिस्थितियों में."

पठान की निजी राय है कि कोहली की अनुपस्थिति में रोहित को टीम की कप्तानी करनी चाहिए, हालांकि रहाणे को फिलहाल उप कप्तान बनाया हुआ है. रोहित ने मुंबई इंडियंस की अगुआई करते हुए टीम को कई इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलवाए हैं और साथ ही निदहास ट्रॉफी और एशिया कप में भारत को दो बड़ी ट्रॉफियां दिलायी हैं.

Irfan Pathan, AUS vs IND, Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा, "रहाणे के खिलाफ कुछ नहीं है लेकिन रोहित को कप्तानी करनी चाहिए. वह बेहतरीन कप्तान है और वह साबित कर चुका है और उसके पास जरूरी अनुभव भी है."

पठान ने कहा, "सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप ऑस्ट्रेलिया में खिलाना चाहते हो. मुझे याद है 2008 में वनडे श्रृंखला में वह नया था लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. चोट के बाद वह शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेकरार होगा."

पठान ने कहा, "विपक्षी टीम के लिए भूखे (रन बनाने के लिए) रोहित शर्मा से खतरनाक कुछ भी नहीं होगा. विदेशी सरजमीं पर खेलना हमेशा कठिन चुनौती होती है लेकिन जब रोहित फॉर्म में हो तो परिस्थितियां मायने नहीं रखतीं."

AUS vs IND, Rohit Sharma
रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह वही भूमिका निभा सकता है जो सहवाग ने 2004 श्रृंखला में निभायी थी और आपको मैच जिता सकता है. चेतेश्वर पुजारा की भूमिका तीसरे नंबर पर ज्यादा अहम हो जाती है क्योंकि वह सभी को जोड़ने में अहम होंगे. कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे मेरे लिए चौथे नंबर पर सही होंगे."

ये भी पढ़े- जनवरी में पिता बनने वाले कोहली को BCCI ने दी छुट्टी, नहीं खेलेंगे तीन टेस्ट मैच

पुजारा ऑस्टेलिया में पिछली श्रृंखला में 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे थे.

नई दिल्ली : अजिंक्य रहाणे ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के लिए भारत की संशोधित टीम में उप कप्तान बरकरार हैं लेकिन इरफान पठान को लगता है कि उनसे कहीं ज्यादा अनुभवी रोहित शर्मा को विराट कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुआई करनी चाहिए जो श्रृंखला के शुरूआती मैच में खेलने के बाद उपलब्ध नहीं होंगे.

ये भी पढ़े- BBL : स्टार्क की 6 साल बाद सिडनी सिक्सर्स में वापसी

कोहली को पहले टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश प्रदान किया गया है और पठान ने कहा कि इससे टीम पर काफी असर पड़ेगा जिसने दो सत्र पहले उनकी अगुआई में ऐतिहासिक श्रृंखला जीती थी.

AUS vs IND, Virat kohli
विराट कोहली

पठान ने कहा, "विराट कोहली के नहीं होने से टीम पर काफी प्रभाव पड़ेगा लेकिन आपको उनके फैसले का सम्मान करना चाहिए. हमें क्रिकेट के बाहर की जिंदगी को स्वीकार करना चाहिए, परिवार बहुत महत्वपूर्ण है."

उन्होंने कहा, "मैदान पर इसका निश्चित रूप से काफी बड़ा अंतर पैदा होगा और किसी के लिए उनकी जगह लेना काफी मुश्किल होगा. इतने वर्षों तक उन्होंने जैसा प्रदर्शन किया है और वो भी हर तरह की परिस्थितियों में."

पठान की निजी राय है कि कोहली की अनुपस्थिति में रोहित को टीम की कप्तानी करनी चाहिए, हालांकि रहाणे को फिलहाल उप कप्तान बनाया हुआ है. रोहित ने मुंबई इंडियंस की अगुआई करते हुए टीम को कई इंडियन प्रीमियर लीग खिताब दिलवाए हैं और साथ ही निदहास ट्रॉफी और एशिया कप में भारत को दो बड़ी ट्रॉफियां दिलायी हैं.

Irfan Pathan, AUS vs IND, Ajinkya Rahane
अजिंक्य रहाणे

उन्होंने कहा, "रहाणे के खिलाफ कुछ नहीं है लेकिन रोहित को कप्तानी करनी चाहिए. वह बेहतरीन कप्तान है और वह साबित कर चुका है और उसके पास जरूरी अनुभव भी है."

पठान ने कहा, "सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनकी भूमिका भी महत्वपूर्ण होगी. वह ऐसा खिलाड़ी है जिसे आप ऑस्ट्रेलिया में खिलाना चाहते हो. मुझे याद है 2008 में वनडे श्रृंखला में वह नया था लेकिन उसने ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. चोट के बाद वह शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेकरार होगा."

पठान ने कहा, "विपक्षी टीम के लिए भूखे (रन बनाने के लिए) रोहित शर्मा से खतरनाक कुछ भी नहीं होगा. विदेशी सरजमीं पर खेलना हमेशा कठिन चुनौती होती है लेकिन जब रोहित फॉर्म में हो तो परिस्थितियां मायने नहीं रखतीं."

AUS vs IND, Rohit Sharma
रोहित शर्मा

उन्होंने कहा, "सलामी बल्लेबाज के तौर पर वह वही भूमिका निभा सकता है जो सहवाग ने 2004 श्रृंखला में निभायी थी और आपको मैच जिता सकता है. चेतेश्वर पुजारा की भूमिका तीसरे नंबर पर ज्यादा अहम हो जाती है क्योंकि वह सभी को जोड़ने में अहम होंगे. कोहली की अनुपस्थिति में रहाणे मेरे लिए चौथे नंबर पर सही होंगे."

ये भी पढ़े- जनवरी में पिता बनने वाले कोहली को BCCI ने दी छुट्टी, नहीं खेलेंगे तीन टेस्ट मैच

पुजारा ऑस्टेलिया में पिछली श्रृंखला में 'मैन ऑफ द सीरीज' रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.