ETV Bharat / sports

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: इंडिया और श्रीलंका के बीच होगी खिताब के लिए कांटे की टक्कर - cricket news

फाइनल में अब खिताब के लिए श्रीलंका लेजेंड्स का सामना रविवार को इंडिया लेजेंड्स से होगा, जहां एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच 2011 का विश्व कप फाइनल दोहराया जाएगा.

Road Safety World Series: India legends and sri lanka legends to face each other in final
Road Safety World Series: India legends and sri lanka legends to face each other in final
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:22 AM IST

रायपुर: नुवान कुलसेकरा (4 ओवर, 25 रन, 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका लेजेंड्स ने शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 8 विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

फाइनल में अब खिताब के लिए श्रीलंका लेजेंड्स का सामना रविवार को इंडिया लेजेंडस से होगा, जहां एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच 2011 के विश्व कप फाइनल दोहराएगा. इंडिया लेजेंड्स ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

श्रीलंका लेजेंड्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए नुवान कुलसेकरा के पांच विकेटों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 125 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर उसने 17.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Road Safety World Series: India legends and sri lanka legends to face each other in final
इंडिया लेजेंड्स के लिए खेलते सचिन तेंदुलकर

दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स से मिले 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लेजेंड्स ने पहला विकेट 20 के स्कोर कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (18) का विकेट गंवा दिया. दिलशान ने 17 गेंदों पर चार चौके लगाए.

कप्तान के आउट होने के बाद सनथ जयसूर्या (18) और उपुल थरंगा (नाबाद 39) ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझदोरी करके श्रीलंका को मजबूती दी. इसके बाद जयसूर्या भी आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंदों पर चार चौके लगाए.

थरंगा ने इसके बाद चिंतका जयसिंघे (नाबाद 47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर श्रीलंका को 8 विकेट से जीत दिलाकर उसे फाइनल में पहुंचा दिया. थरंगा ने 44 गेंदों पर पांच चौके और जयसिंघे ने 25 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया.

दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के लिए मखाया एनतिनी और अल्वीरो पीटरसन ने एक-एक विकेट चटकाए.

इससे पहले, तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा (4 ओवर, 25 रन, 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 125 रन पर ऑलआउट कर दिया और आठ विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोंटी रोड्स की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वो नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते चले गए, जिसके चलते वो बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए.

दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्ने वेन विक ने 47 गेंदों पर आठ चौके की मदद से सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अल्वीरो पीटरसन ने 27 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 27 रनों का योगदान दिया.

वहीं, जस्टिन कैंप ने 15, कप्तान जोंटी रोडस ने चार, जांडर डी ब्रुइन ने सात, रोजर टेलेमेचस ने पांच और थांडी ताशबाला ने एक रन बनाए, जबकि एंड्रयू पुटिक, मखाया एनतिनी और मोंडे जेंडेकी खाता खोले बिना आउट हुए.

श्रीलंका लेजेंड्स के लिए कुलसेकरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा सनथ जयसूर्या, परवेज महारूफ तथा कौशल्या वीररत्ने ने एक-एक विकेट लिए.

रायपुर: नुवान कुलसेकरा (4 ओवर, 25 रन, 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद अपने बल्लेबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका लेजेंड्स ने शुक्रवार को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 8 विकेट से हराकर रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

फाइनल में अब खिताब के लिए श्रीलंका लेजेंड्स का सामना रविवार को इंडिया लेजेंडस से होगा, जहां एक बार फिर से दोनों टीमों के बीच 2011 के विश्व कप फाइनल दोहराएगा. इंडिया लेजेंड्स ने पहले सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज लेजेंड्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

श्रीलंका लेजेंड्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए नुवान कुलसेकरा के पांच विकेटों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 125 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर उसने 17.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Road Safety World Series: India legends and sri lanka legends to face each other in final
इंडिया लेजेंड्स के लिए खेलते सचिन तेंदुलकर

दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स से मिले 126 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लेजेंड्स ने पहला विकेट 20 के स्कोर कप्तान तिलकरत्ने दिलशान (18) का विकेट गंवा दिया. दिलशान ने 17 गेंदों पर चार चौके लगाए.

कप्तान के आउट होने के बाद सनथ जयसूर्या (18) और उपुल थरंगा (नाबाद 39) ने दूसरे विकेट के लिए 39 रन की साझदोरी करके श्रीलंका को मजबूती दी. इसके बाद जयसूर्या भी आउट हो गए. उन्होंने 18 गेंदों पर चार चौके लगाए.

थरंगा ने इसके बाद चिंतका जयसिंघे (नाबाद 47) के साथ तीसरे विकेट के लिए 70 रन जोड़कर श्रीलंका को 8 विकेट से जीत दिलाकर उसे फाइनल में पहुंचा दिया. थरंगा ने 44 गेंदों पर पांच चौके और जयसिंघे ने 25 गेंदों पर आठ चौके और एक छक्का लगाया.

दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स के लिए मखाया एनतिनी और अल्वीरो पीटरसन ने एक-एक विकेट चटकाए.

इससे पहले, तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा (4 ओवर, 25 रन, 5 विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका लेजेंड्स ने दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स को 125 रन पर ऑलआउट कर दिया और आठ विकेट से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जोंटी रोड्स की अगुवाई वाली टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और वो नियमित अंतराल पर विकेट गंवाते चले गए, जिसके चलते वो बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाए.

दक्षिण अफ्रीका के लिए मोर्ने वेन विक ने 47 गेंदों पर आठ चौके की मदद से सर्वाधिक 53 रनों की पारी खेली. उनके अलावा अल्वीरो पीटरसन ने 27 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत 27 रनों का योगदान दिया.

वहीं, जस्टिन कैंप ने 15, कप्तान जोंटी रोडस ने चार, जांडर डी ब्रुइन ने सात, रोजर टेलेमेचस ने पांच और थांडी ताशबाला ने एक रन बनाए, जबकि एंड्रयू पुटिक, मखाया एनतिनी और मोंडे जेंडेकी खाता खोले बिना आउट हुए.

श्रीलंका लेजेंड्स के लिए कुलसेकरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए. उनके अलावा सनथ जयसूर्या, परवेज महारूफ तथा कौशल्या वीररत्ने ने एक-एक विकेट लिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.