लॉडरहिल : भारतीय क्रिकेट टीम ने विंडीज को तीन मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में डरवर्थ-लुइस के तहत 22 रनों से हराया. ये मैच लॉडरहिल के सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ में रविवार को खेला गया था. इस मैच में ऋषभ पंत बल्ले के साथ संघर्ष करते दिखे.
ऋषभ पंत के खराब फॉर्म से नाराज सोशल मीडिया यूजर्स ने उनको ट्रोल कर दिया है और इस बात का मजाक उड़ाया है कि वे एमएस धोनी की जगह लेंगे. दूसरे टी-20 मैच में वे सुनील नरेन की गेंद पर आउट हो गए थे. वे एक बार फिर अपना विकेट सस्ते में दे बैठे.
यह भी पढ़ें- 'बीते सीजन जो कहा था उसका पछतावा नहीं'
एक यूजर ने लिखा कि विराट कोहली और ऋषभ पंत इसलिए विंडीज दौरे पर गए हैं ताकि रोहित शर्मा को कप्तानी मिल जाए और एमएस धोनी को वापस टीम में जगह मिल जाए. एक अन्य यूजर ने पंत और केएल राहुल की तुलना कर लिखा- ऋषभ पंत के लिए निराश हूं. केएल राहुल बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में ही बेहतर हैं. एक ने धोनी का नाम लेकर लिखा- क्या धोनी बनेगा तू.