मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्लेबाजी करते हुए हेलमेट में गेंद लगी जिसके कारण वे भारत की फील्डिंग के दौरान मैदान पर नहीं उतर सके.
उनकी जगह लोकेश राहुल विकेटकीपिंग की. पंत अभी मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
बीसीसीआई ने बताया,"पंत को बल्लेबाजी के दौरान हेलमेट में गेंद लगी जिसके बाद वे फील्डिंग करने नहीं उतरे. उनकी जगह लोकेश राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई. पंत इस समय निगरानी में हैं."
यह भी पढ़ें- जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट के लिए श्रीलंका ने किया टीम का ऐलान
एक बार फिर भारत के शीर्ष क्रम ने अपना काम किया लेकिन मध्य क्रम और निचला क्रम पूरी तरह से विफल रहा. शिखर धवन ने 74 और लोकेश राहुल ने 47 रनों की पारी खेली. बाकी का कोई और बल्लेबाज बड़ा योगदान नहीं दे सका. ऋषभ पंत 28 और रवींद्र जडेजा ने 27 रन रन बनाए.