अहमदाबाद : भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर वॉशिंग्टन सुंदर ने ट्विटर के जरिए शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें ऋषभ पंत नजर आ रहे थे. इस वीडियो में पंत स्पाइडरमैन बने हुए थे. सुंदर ने उस वीडियो पर मजेदार कैप्शन भी लिखा.
सुंदर ने लिखा- स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन ऋषभ पंत. साथ ही बैकग्राउंड में स्पाइडरमैन वाला गाना भी चल रहा है. आपको बता दें कि पंत जिम में स्पाइडरमैन वाला वर्कआउट कर रहे थे.
-
Spiderman Spiderman 😅 @RishabhPant17 pic.twitter.com/BSie5XWSrw
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) February 19, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Spiderman Spiderman 😅 @RishabhPant17 pic.twitter.com/BSie5XWSrw
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) February 19, 2021Spiderman Spiderman 😅 @RishabhPant17 pic.twitter.com/BSie5XWSrw
— Washington Sundar (@Sundarwashi5) February 19, 2021
गौरतलब है कि भारतीय टीम और इंग्लैंड को मोटेरा स्टेडियम में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट खेलना है. ये पहली बार नहीं है जब पंत स्पाइडरमैन को मिमिक कर रहे हों. ब्रिसबेन में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने विकेटकीपिंग करते वक्त गाना गाया था. वो गाना था 'स्पाइडरमैन स्पाइडरमैन तूने चुराया मेरे दिल का चैन'. ये स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गया था और वो वीडियो काफी वायरल भी हुआ था.
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है. पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रनों से जीता था और दूसरा मैच भारत ने 317 रनों से जीता.
यह भी पढ़ें- IPL 2021: इस शहर को मिल सकता है सभी लीग मैचों का आयोजन, BCCI बना रहा है ये प्लान
दूसरे टेस्ट में रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए स्टार पर्फार्मर साबित हुए थे. रोहित ने 161 रनों की पारी खेली थी. अश्विन ने पांच विकेट हॉल लिया था और फिर एक शतक भी जड़ा था. अश्विन मैन ऑफ द मैच भी बने थे.