ETV Bharat / sports

IPL 2020 के लिए 21 खिलाड़ियों के साथ 40 सदस्यीय दल भेजेगा RCB - IPL 2020 rcb

आरसीबी के 40 सदस्यीय दल में 21 खिलाड़ियों के अलावा टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन, मुख्य कोच साइमन कैटिच सहित चार अन्य कोच शामिल हैं. इसके अलावा टीम में डॉक्टर, स्पोर्ट्स साइकोलोजिस्ट, फिजियो, सहायक फिजियो और दो मालिश विशेषज्ञ शामिल हैं.

आईपीएल 2020
आईपीएल 2020
author img

By

Published : Aug 21, 2020, 12:51 PM IST

मुंबई : कोरोनावायरस के कारण जहां एक तरफ आईपीएल फ्रैंचाइजी को कम सदस्यीय दल भेजने के लिए कहा गया था. वहीं, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) 21 खिलाड़ियों सहित 40 सदस्यीय दल भेज रहा है. आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक जैविक सुरक्षा वातावरण में आयोजित होगा. फ्रैंचाइजी को सुरक्षा के कारण अपने दल में कम से कम लोगों को शामिल करने के लिए कहा गया था.

आईपीएल 2020
आईपीएल 2020

आरसीबी कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी. विराट के अलावा टीम के खिलाड़ियों में एबी डीविलियर्स, आरोन फिंच, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और क्रिस मोरिस भी शामिल हैं.

40 सदस्यीय दल में 21 खिलाड़ियों के अलावा टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन, मुख्य कोच साइमन कैटिच सहित चार अन्य कोच शामिल हैं. इसके अलावा टीम में डॉक्टर, स्पोर्ट्स साइकोलोजिस्ट, फिजियो, सहायक फिजियो और दो मालिश विशेषज्ञ शामिल हैं.

आरसीबी अपने साथ पांच नेट गेंदबाजों को भी साथ ले जाएगी. इन नेट गेंदबाजों में अमन कुमार, चेतन सकारिया, प्रवीण दुबे, आदित्य ठाकरे और सुशांत मिश्रा के नाम शामिल हैं. आरसीबी के चैयरमैन संजीव चूड़ीवाला का कहना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैच समेत टूर्नामेंट के सभी मैच खेलेंगे.

आरसीबी टीम
आरसीबी टीम

संजीव ने वचुर्अल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 17 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच जाएंगे जहां 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल का आयोजन होना है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को दो से 16 सितम्बर तक सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. उनके अनुसार यूएई पहुंचने पर कड़ी टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन खिलाड़ियों को अपनी टीमों के शुरुआती मैचों को छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए यूएई पहुंचने पर सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने के संकेत के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर संशय था. इस दौरान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग से पहले तीन टेस्ट से भी गुजरना था. कोरोना वायरस के कारण सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तय की थी, जिसे सभी फ्रैंचाइजियों के साथ साझा किया गया था.

बता दें कि आईपीएल की आठ टीमों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के करीब 29 खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेलने का प्रभाव सर्वाधिक राजस्थान रॉयल्स पर पड़ता. राजस्थान की टीम में जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स और टॉम कुरैन जैसे खिलाड़ी शामिल है, जिन्हें 16 सितंबर तक द्विक्षीय सीरीज खेलनी है.

मुंबई : कोरोनावायरस के कारण जहां एक तरफ आईपीएल फ्रैंचाइजी को कम सदस्यीय दल भेजने के लिए कहा गया था. वहीं, रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) 21 खिलाड़ियों सहित 40 सदस्यीय दल भेज रहा है. आईपीएल के 13वें सत्र का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक जैविक सुरक्षा वातावरण में आयोजित होगा. फ्रैंचाइजी को सुरक्षा के कारण अपने दल में कम से कम लोगों को शामिल करने के लिए कहा गया था.

आईपीएल 2020
आईपीएल 2020

आरसीबी कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी. विराट के अलावा टीम के खिलाड़ियों में एबी डीविलियर्स, आरोन फिंच, डेल स्टेन, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव और क्रिस मोरिस भी शामिल हैं.

40 सदस्यीय दल में 21 खिलाड़ियों के अलावा टीम के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन, मुख्य कोच साइमन कैटिच सहित चार अन्य कोच शामिल हैं. इसके अलावा टीम में डॉक्टर, स्पोर्ट्स साइकोलोजिस्ट, फिजियो, सहायक फिजियो और दो मालिश विशेषज्ञ शामिल हैं.

आरसीबी अपने साथ पांच नेट गेंदबाजों को भी साथ ले जाएगी. इन नेट गेंदबाजों में अमन कुमार, चेतन सकारिया, प्रवीण दुबे, आदित्य ठाकरे और सुशांत मिश्रा के नाम शामिल हैं. आरसीबी के चैयरमैन संजीव चूड़ीवाला का कहना है कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैच समेत टूर्नामेंट के सभी मैच खेलेंगे.

आरसीबी टीम
आरसीबी टीम

संजीव ने वचुर्अल प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये कहा कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी 17 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच जाएंगे जहां 19 सितंबर से 10 नवंबर तक आईपीएल का आयोजन होना है. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को दो से 16 सितम्बर तक सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है. उनके अनुसार यूएई पहुंचने पर कड़ी टेस्टिंग प्रक्रिया से गुजरने के बाद इन खिलाड़ियों को अपनी टीमों के शुरुआती मैचों को छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए यूएई पहुंचने पर सात दिनों के लिए क्वारंटाइन में रहने के संकेत के बाद इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों में खेलने पर संशय था. इस दौरान खिलाड़ियों को ट्रेनिंग से पहले तीन टेस्ट से भी गुजरना था. कोरोना वायरस के कारण सुरक्षा को देखते हुए आईपीएल संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तय की थी, जिसे सभी फ्रैंचाइजियों के साथ साझा किया गया था.

बता दें कि आईपीएल की आठ टीमों में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के करीब 29 खिलाड़ी शामिल हैं. इन खिलाड़ियों के आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेलने का प्रभाव सर्वाधिक राजस्थान रॉयल्स पर पड़ता. राजस्थान की टीम में जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, स्टीवन स्मिथ, बेन स्टोक्स और टॉम कुरैन जैसे खिलाड़ी शामिल है, जिन्हें 16 सितंबर तक द्विक्षीय सीरीज खेलनी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.