ETV Bharat / sports

टीम की फिटनेस के स्तर से खुश हैं RCB कप्तान कोहली - UAE

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि शुरूआत में कुछ परेशानियां आई क्योंकि इतने लंबे ब्रेक के कारण शरीर अकड़ गया था, लेकिन अब खिलाड़ी लय में आ गए हैं.

कप्तान कोहली
कप्तान कोहली
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 2:14 PM IST

दुबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने के ब्रेक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के सदस्यों की फिटनेस के स्तर से खुश है और 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले उन्होंने कहा है कि सभी पूरी तरह फिट दिख रहे हैं.

फिटनेस के ऊंचे मानदंड कायम करने वाले कोहली ने कहा कि यूएई पहुंचने के बाद पहले अभ्यास सत्र से उन्हें अच्छा महसूस हुआ. उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडिल पर कहा, "फिटनेस के मामले में हर कोई बेहतरीन दिख रहा है. ये अच्छा महसूस करने की बात है और मुझे यहां पहले ही सत्र से अच्छा महसूस हो रहा है."

  • More intense, more hungry than ever before, and more balanced, Virat Kohli speaks about his progress after two weeks of practice in the UAE ahead of Dream 11 IPL 2020. pic.twitter.com/l2ovA1IgGf

    — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली ने कहा, "कुछ चीजों में आप सुधार करने की कोशिश करते हैं ताकि मानसिक रूप से तैयारी मुकम्मिल हो सके."

कप्तान विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली

भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम प्रबंधन ने दो सप्ताह ट्रेनिंग में पूरा संतुलन रखा ताकि कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हो. उन्होंने कहा, "हमने छह दिन में छह सत्र नहीं किए. लड़कों को पूरा समय दिया और आगे भी अभ्यास ऐसे ही होगा."

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली

कोहली ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद धीरे-धीरे शुरूआत करनी जरूरी थी और वो टीम की तैयारी से खुश हैं. उन्होंने कहा, "शुरूआत में कुछ परेशानियां आई क्योंकि इतने लंबे ब्रेक के कारण शरीर अकड़ गया था. लेकिन अब खिलाड़ी लय में आ गए हैं."

आरसीबी को 21 सितंबर को यूएई में सनराइजर्स हैदराबाद से पहला मैच खेलना है.

दुबई: कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने के ब्रेक के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के सदस्यों की फिटनेस के स्तर से खुश है और 19 सितंबर से शुरू हो रहे आईपीएल से पहले उन्होंने कहा है कि सभी पूरी तरह फिट दिख रहे हैं.

फिटनेस के ऊंचे मानदंड कायम करने वाले कोहली ने कहा कि यूएई पहुंचने के बाद पहले अभ्यास सत्र से उन्हें अच्छा महसूस हुआ. उन्होंने आरसीबी के ट्विटर हैंडिल पर कहा, "फिटनेस के मामले में हर कोई बेहतरीन दिख रहा है. ये अच्छा महसूस करने की बात है और मुझे यहां पहले ही सत्र से अच्छा महसूस हो रहा है."

  • More intense, more hungry than ever before, and more balanced, Virat Kohli speaks about his progress after two weeks of practice in the UAE ahead of Dream 11 IPL 2020. pic.twitter.com/l2ovA1IgGf

    — Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 12, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोहली ने कहा, "कुछ चीजों में आप सुधार करने की कोशिश करते हैं ताकि मानसिक रूप से तैयारी मुकम्मिल हो सके."

कप्तान विराट कोहली
कप्तान विराट कोहली

भारतीय कप्तान ने कहा कि टीम प्रबंधन ने दो सप्ताह ट्रेनिंग में पूरा संतुलन रखा ताकि कोई खिलाड़ी चोटिल नहीं हो. उन्होंने कहा, "हमने छह दिन में छह सत्र नहीं किए. लड़कों को पूरा समय दिया और आगे भी अभ्यास ऐसे ही होगा."

आरसीबी के कप्तान विराट कोहली
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली

कोहली ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद धीरे-धीरे शुरूआत करनी जरूरी थी और वो टीम की तैयारी से खुश हैं. उन्होंने कहा, "शुरूआत में कुछ परेशानियां आई क्योंकि इतने लंबे ब्रेक के कारण शरीर अकड़ गया था. लेकिन अब खिलाड़ी लय में आ गए हैं."

आरसीबी को 21 सितंबर को यूएई में सनराइजर्स हैदराबाद से पहला मैच खेलना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.