हैदराबाद : आईपीएल के जारी सीजन में 6 में से चार मुकाबले हार चुकी चेन्नई की टीम अपनी खराब फील्डिंग की वजह से काफी चर्चा में थी. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में चेन्नई के रवींद्र जडेजा और फॉफ डु प्लेसिस ने कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज को आउट करने के लिए एक शानदार कैच पकड़ा. उनके इस प्रयास की जमकर तारीफ हो रही है. लेग स्पिनर कर्ण शर्मा द्वारा फेंके गए केकेआर की पारी के 11 वें ओवर में चेन्नई के क्षेत्ररक्षण की शानदार शुरुआत हुई.
-
Jadeja catches, Faf completes!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
The Jadeja-Faf tag team catch. Catching brilliance on display here. You cannot miss this.https://t.co/R5Xi2XhpMR #Dream11IPL
">Jadeja catches, Faf completes!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
The Jadeja-Faf tag team catch. Catching brilliance on display here. You cannot miss this.https://t.co/R5Xi2XhpMR #Dream11IPLJadeja catches, Faf completes!
— IndianPremierLeague (@IPL) October 7, 2020
The Jadeja-Faf tag team catch. Catching brilliance on display here. You cannot miss this.https://t.co/R5Xi2XhpMR #Dream11IPL
आईपीएल के आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया गया, "@imjadeja का शानदार प्रयास! एक सनसनीखेज डाइविंग कैच और नरेन को पवेलियन जाना पड़ेगा"
डीप मिड विकेट पर ड्राइव करते हुए जडेजा ने नरेन का कैच लपका हालांकि इस दौरान जब जडेजा को लगा कि वो बाउंड्री को छू जाएंगे तो उन्होंने गेंद डु प्लेसिस की तरफ उछाल दिया जो कि लॉग ऑन से आ रहे थे और उन्होंने आसानी से गेंद को पकड़ा. सुनील नरेन का खराब फॉर्म इस सीजन में अभी भी जारी है. वो इस मैच में सिर्फ 17 रन ही बना सके.
नाइट राइडर्स ने सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (81) के शानदार अर्धशतक की बदौलत 167 रन बनाए जिसके जवाब में सुपरकिंग्स की टीम शेन वॉटसन (50) के अर्धशतक और अंबाती रायुडू (30) के साथ दूसरे विकेट की उनकी 69 रन की साझेदारी के बावजूद पांच विकेट पर 157 रन ही बना सकी.