ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में लगाया शतक, देखिए VIDEO - भारत का इंग्लैंड दौरा

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को शतक लगा दिया है.

Ravichandran Ashwin
Ravichandran Ashwin
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 3:24 PM IST

Updated : Feb 15, 2021, 4:30 PM IST

चेन्नई: रविचंद्रन अश्विन के शतक की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाकर सोमवार को इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 482 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया. अश्विन ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर 106 रन बनाये जो उनका पांचवां टेस्ट शतक है. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. इस तरह से उन्होंने एक मैच में शतक और पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा तीसरी बार किया है. भारतीय पारी का आकर्षण अश्विन और कप्तान विराट कोहली (62) के बीच सातवें विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी रही.

कृष्णम्माचारी श्रीकांत के बाद रविचंद्रन अश्विन चेपक पर टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे तमिलनाडु खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1986/87 में पाकिस्तान के खिलाफ 123 रन बनाए थे. इसके अलावा, वेस्टइंडीज के अलावा एक टीम के खिलाफ उनका ये पहला शतक है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने अपने करियर के दौरान पांच बार ये कीर्तिमान स्थापित किया है. जब उन्होंने एक ही मैच पांच टेस्ट विकेट और टेस्ट शतक लगाया हो. उसके बाद अश्विन ने तीन बार ये कारनामा किया है.

एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा एक टेस्ट में शतक और पांच विकेट हॉल

5 इयान बॉथम

3 आर अश्विन

2 गैरी सोबर्स / मुश्ताक मोहम्मद / जैक्स कैलिस / शाकिब-अल-हसन

अश्विन ने चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 43 रन देकर पांच विकेट लिए थे और उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया. इससे पहले भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 200 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को हासिल की. अश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर इस उपलब्धि को हासिल किया.

चेन्नई: रविचंद्रन अश्विन के शतक की बदौलत भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाकर सोमवार को इंग्लैंड के सामने दूसरे टेस्ट मैच में जीत के लिए 482 रन का मुश्किल लक्ष्य दिया. अश्विन ने दो जीवनदान का फायदा उठाकर 106 रन बनाये जो उनका पांचवां टेस्ट शतक है. उन्होंने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे. इस तरह से उन्होंने एक मैच में शतक और पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा तीसरी बार किया है. भारतीय पारी का आकर्षण अश्विन और कप्तान विराट कोहली (62) के बीच सातवें विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी रही.

कृष्णम्माचारी श्रीकांत के बाद रविचंद्रन अश्विन चेपक पर टेस्ट शतक बनाने वाले दूसरे तमिलनाडु खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1986/87 में पाकिस्तान के खिलाफ 123 रन बनाए थे. इसके अलावा, वेस्टइंडीज के अलावा एक टीम के खिलाफ उनका ये पहला शतक है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इयान बॉथम ने अपने करियर के दौरान पांच बार ये कीर्तिमान स्थापित किया है. जब उन्होंने एक ही मैच पांच टेस्ट विकेट और टेस्ट शतक लगाया हो. उसके बाद अश्विन ने तीन बार ये कारनामा किया है.

एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा एक टेस्ट में शतक और पांच विकेट हॉल

5 इयान बॉथम

3 आर अश्विन

2 गैरी सोबर्स / मुश्ताक मोहम्मद / जैक्स कैलिस / शाकिब-अल-हसन

अश्विन ने चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन 43 रन देकर पांच विकेट लिए थे और उसके बाद बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक लगाया. इससे पहले भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बाएं हाथ के बल्लेबाजों को 200 बार आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं. अश्विन ने ये उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को हासिल की. अश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट कर इस उपलब्धि को हासिल किया.

Last Updated : Feb 15, 2021, 4:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.