हैदराबाद: हालही में साउथ आफ्रिका में हुए अंडर-19 विश्व कप 2020 में सबसे ज्यादा विकेट लेकर सुर्खियां बटोर चुके भारतीय गेंदबाज रवि बिश्नोई ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत की और बताया कैसे उन्होंने जोधपर से टीम इंडिया तक का सफर तय किया. साथ ही भारतीय लेग स्पिनर ने आईपीएल में किंग्स XI पंजाब की ओर से 2 करोड़ रुपयों में खरीदे जाने के एहसास के बारे में बताया.
एक अंजान नाम से वर्ल्ड कप में हीरो बनने तक के सफर के बारे में रवि बिश्नोई ने कहा,"वर्ल्ड कप तक का सफर काफी अच्छा रहा, मैंने बहुत सारे मैच और टूर्नामेंट खेले और जब आप इतने बड़े मंच पर प्रदर्शन करते हो तो उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है. देश का प्रतिनिधित्व करने का एहसास बहुत अच्छा होता है, जिससे आगे और बेहतर करने का आत्मविश्वास मिलता है."
अपने क्रिकेट के सफर के बार में बात करते हुए इस जोधपर के स्टार ने बताया कि उन्हें शुरुआत में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. उन्होंने कहा, "करियर के शुरुआत में स्थिति काफी मुश्किल थी, हमारे पास अभ्यास करने के लिए मैदान नहीं हुआ करते थे. हमने खुद अपनी अकादमी खड़ी करने के लिए काम किया और विकेट बनाने के लिए पत्थर भी तोड़े लेकिन फिर उस समय से निकलने के बाद हमें जो परिणाम मिले उससे काफी संतुष्टि मिलती है."
कैसे विश्व कप में बने सबसे सफल गेंदबाज और फाइनल मैच में कहां हुए चूक!
फाइनल मैच के बारे में बात करते हुए युवा लेग स्पिनर ने कहा, "हमने टोटल कम बनाया जिसका विपक्षी टीम (बांगलादेश) को फायदा मिला, हमें पूरे बीस ओवर खेलना चाहिए था."
बांगलादेशी खिलाड़ियों के साथ हुई झड़प के बारे में उन्होंने कहा,"वो हीट ऑफ द मूमेंट में हमारे बीच एक छोटी सी बहस हो गई थी लेकिन मेरे मन में उन खिलाड़ियों को लेकर अब कोई टीस नहीं है."