ETV Bharat / sports

पहला टेस्ट जीत कर राशिद खान ने अपने मुल्क के प्रसिडेंट को कहा धन्यवाद, लिखा खास ट्वीट - राशिद खान

अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम ने आज अपना पहला टेस्ट मैच जीता है, इससे अफगानिस्तान में खुशी की लहर है. अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी ने टीम के लिए ट्वीट किया था जिसके जवाब में राशिद खान ने उनको धन्यवाद कहा.

rashid khan
author img

By

Published : Mar 18, 2019, 11:37 PM IST

Updated : Mar 19, 2019, 8:23 PM IST

देहरादून : अशरफ गनी ने ट्वीट किया- आज अपना पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम अफगानिस्तान को बधाई. आपने आयरलैंड को व्यापक तरीके से हराया. देश के लिए ये गर्व की बात है और आज का दिन बेहद विशेष है. बहुत अच्छा खेले टीम अफगानिस्तान.

राशिद खान के साथ खास बातचीत


इस पर राशिद खान ने जवाब दिया- आपको भी बधाई प्रेसिडेंट अशरफ गनी. आपके सपोर्ट और मोटिवेशन से ही ये संभव हो सका है. आपको बता दें कि राशिद खान ने इस टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए थे. जिसमें आयरलैंड की एक पारी में उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए थे.
  • Congratulations to you as well MR President @ashrafghani . Your support and motivation always giving us positive energy to make beloved country Afghanistan 🇦🇫 more proud ✌🏻✌🏻🇦🇫🇦🇫🇦🇫

    — Rashid Khan (@rashidkhan_19) March 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

देहरादून : अशरफ गनी ने ट्वीट किया- आज अपना पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम अफगानिस्तान को बधाई. आपने आयरलैंड को व्यापक तरीके से हराया. देश के लिए ये गर्व की बात है और आज का दिन बेहद विशेष है. बहुत अच्छा खेले टीम अफगानिस्तान.

राशिद खान के साथ खास बातचीत


इस पर राशिद खान ने जवाब दिया- आपको भी बधाई प्रेसिडेंट अशरफ गनी. आपके सपोर्ट और मोटिवेशन से ही ये संभव हो सका है. आपको बता दें कि राशिद खान ने इस टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए थे. जिसमें आयरलैंड की एक पारी में उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए थे.
  • Congratulations to you as well MR President @ashrafghani . Your support and motivation always giving us positive energy to make beloved country Afghanistan 🇦🇫 more proud ✌🏻✌🏻🇦🇫🇦🇫🇦🇫

    — Rashid Khan (@rashidkhan_19) March 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:Body:

पहला टेस्ट जीत कर राशिद खान ने अपने मुल्क के प्रसिडेंट को कहा धन्यवाद, लिखा खास ट्वीट



देहरादून : अफगानिस्तानी क्रिकेट टीम ने आज अपना पहला टेस्ट मैच जीता है, इससे अफगानिस्तान में खुशी की लहर है. अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अफगानिस्तान के प्रेसिडेंट अशरफ गनी ने टीम के लिए ट्वीट किया था जिसके जवाब में राशिद खान ने उनको धन्यवाद कहा.

अशरफ गनी ने ट्वीट किया- आज अपना पहला टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम अफगानिस्तान को बधाई. आपने आयरलैंड को व्यापक तरीके से हराया. देश के लिए ये गर्व की बात है और आज का दिन बेहद विशेष है. बहुत अच्छा खेले टीम अफगानिस्तान.

इस पर राशिद खान ने जवाब दिया- आपको भी बधाई प्रेसिडेंट अशरफ गनी. आपके सपोर्ट और मोटिवेशन से ही ये संभव हो सका है. आपको बता दें कि राशिद खान ने इस टेस्ट मैच में 7 विकेट लिए थे. जिसमें आयरलैंड की एक पारी में उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए थे.


Conclusion:
Last Updated : Mar 19, 2019, 8:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.