ETV Bharat / sports

जब अफगानिस्तान विश्व कप जीत जाएगा तब मैं शादी करूंगा : राशिद खान

author img

By

Published : Jul 12, 2020, 1:14 PM IST

राशिद खान ने कहा है कि वे सगाई और शादी तब करेंगे जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप जीत जाएगी.

राशिद खान
राशिद खान

हैदराबाद : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 स्पिनर हैं. उन्होंने दुनियाभर की टी-20 लीग में खेल कर इस बात को साबित भी किया है. वे आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए खेलते हैं. 21 वर्षीय राशिद ने अपनी टीम के लिए बहुत बड़े-बड़े सपने देखे हैं, वे अपने देश के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं. उन्होंने ये तक कह दिया है कि वे तभी सगाई और शादी करेंगे जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप जीत जाएगी.

राशिद खान
राशिद खान

अफगानिस्तान के रेडियो को एक इंटरव्यू देते हुए कहा, "मैं सगाई और शादी तब ही करूंगा जब अफगानिस्तान विश्व कप जीत जाएगा."

दुनियाभर की टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के बाद उनकी गेंदबाजी और घातक हो गई है. वे सीमित ओवर के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और वे कई बार बल्लेबाजों को अपनी लेग स्पिन से परेशान कर देते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी साबित किया है कि वे अच्छे बल्लेबाज भी हैं और वे अच्छे शॉट्स खेलते हैं.

राशिद खान
राशिद खान

यह भी पढ़ें- गंभीर ने सुनाया 'रूममेट' माही का एक मजेदार किस्सा, कहा- हम जमीन पर सोते थे

राशिद ने अब तक 211 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 296 विकेट चटकाए हैं. अफगानिस्तान टीम की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 23 विकेट, वनडे में 133 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 विकेट अपने नाम किए हैं.

हैदराबाद : अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 स्पिनर हैं. उन्होंने दुनियाभर की टी-20 लीग में खेल कर इस बात को साबित भी किया है. वे आईपीएल में भी सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के लिए खेलते हैं. 21 वर्षीय राशिद ने अपनी टीम के लिए बहुत बड़े-बड़े सपने देखे हैं, वे अपने देश के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं. उन्होंने ये तक कह दिया है कि वे तभी सगाई और शादी करेंगे जब अफगानिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप जीत जाएगी.

राशिद खान
राशिद खान

अफगानिस्तान के रेडियो को एक इंटरव्यू देते हुए कहा, "मैं सगाई और शादी तब ही करूंगा जब अफगानिस्तान विश्व कप जीत जाएगा."

दुनियाभर की टी-20 फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के बाद उनकी गेंदबाजी और घातक हो गई है. वे सीमित ओवर के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और वे कई बार बल्लेबाजों को अपनी लेग स्पिन से परेशान कर देते हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी साबित किया है कि वे अच्छे बल्लेबाज भी हैं और वे अच्छे शॉट्स खेलते हैं.

राशिद खान
राशिद खान

यह भी पढ़ें- गंभीर ने सुनाया 'रूममेट' माही का एक मजेदार किस्सा, कहा- हम जमीन पर सोते थे

राशिद ने अब तक 211 टी-20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 296 विकेट चटकाए हैं. अफगानिस्तान टीम की बात करें तो उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 23 विकेट, वनडे में 133 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 89 विकेट अपने नाम किए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.