सिडनी : ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने मंगलवार को भारतीय टीम और मोहम्मद सिराज से इंस्टाग्राम के जरिए पोस्ट लिख कर माफी मांगी है. भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों को सिडनी टेस्ट के स्टेडियम में आए फैंस से दौरान नस्लभेदी टिप्पणियों का सामना करना पड़ा था.
शनिवार को भारतीय टीम ने एक आधिकारिक शिकायत भी दर्ज करवाई थी. शनिवार को स्टेडियम में बैठे कुछ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने जसप्रीत बुमराह और सिराज को अप्रिय बातें बोली थीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैदान पर इस हफ्ते लौट कर काफी अच्छा लगा. हमारे लिए परिणाम ज्यादा अच्छा नहीं था लेकिन यही तो है टेस्ट क्रिकेट. पांच दिन की क्रिकेट में कांटे की टक्कर और हमारे खिलाड़ियों बेहतरीन खेला. भारतीय टीम को बधाई, जिस तरह उन्होंने खेला और ड्रॉ करवाया और यही कारण है कि हम क्रिकेट से प्यार करते हैं, ये आसान नहीं है. अब हम ब्रिसबेन के गाबा में डिसाइडर मैच खेलेंगे.
उन्होंने आगे लिखा- साथ ही मैं मोहम्मद सिराज और पूरी टीम इंडिया से माफी मांगना चाहूंगा क्योंकि नस्लभेद किसी भी रूप में स्वीकार और सहा कभी भी और कहीं भी नहीं किया जा सकता. मैं अपनी होम क्राउड से बेहतर की उम्मीद करता हूं.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 पॉजिटिव पाई गई साइना नेहवाल, थाईलैंड ओपन से हुई बाहर!
आपको बता दें कि रविवार को चौथे दिन के दूसरे सत्र के दौरान सिराज के खिलाफ एससीजी के दर्शक दीर्घा से नस्लीय टिप्पणी की गई. सिराज उस समय बाउंड्री के पास तैनात थे तब किसी दर्शक ने उन्हें लेकर टिप्पणी की. सिराज तुरंत कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास पहुंचे और उन्हें इसकी जानकारी दी. इसके बाद भारतीय खिलाड़ी मैदान के बीच एकत्रित हो गए.