ETV Bharat / sports

'अगर बल्लेबाज नॉन स्ट्राइक पर आगे बढ़े तो रन नहीं मानने चाहिए'

आर अश्विन ने कहा है कि उम्मीद है कि तकनीक इस बात पर ध्यान देगी कि कहीं बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ रहा है और ऐसे में उस गेंद पर बनाए गए रनों को रद कर देगी. इससे समानता को बनाए रखा जा सकता है.

आर अश्विन
आर अश्विन
author img

By

Published : Jul 28, 2020, 5:43 PM IST

नई दिल्ली : अक्सर बल्लेबाजों को नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंदबाज के गेंद छोड़ने से पहले ही जल्दी क्रीज छोड़ते देखा गया है, जिसके कारण वो आसानी से तेजी से रन भाग लेता है. आर अश्विन ने इसे रोकने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं और कहा है कि तकनीक की मदद से बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच की समानता को बनाए रखा जा सकता है. अश्विन ने कई ट्वीट्स करते हुए इस बारे में अपनी राय रखी.

  • Just hope that technology will see if a batsmen is backing up before the bowler bowls a ball and disallow the runs of that ball every time the batter does so!!Thus, parity will be restored as far as the front line is concerned. #noball #dontbackup

    — Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा, "उम्मीद है कि तकनीक इस बात पर ध्यान देगी कि कहीं बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ रहा है और ऐसे में उस गेंद पर बनाए गए रनों को रद कर देगी. इससे समानता को बनाए रखा जा सकता है."

अश्विन ने इसके बाद बताया कि नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज के गेंदबाज द्वारा गेंद छोड़ने से पहले क्रीज छोड़ने का गेंदबाज को क्या नुकसान है. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज ऐसा या तो जल्दी स्ट्राइक बदलने या फिर एक रन को दो में तब्दील करने के लिए करते हैं.

आर अश्विन
आर अश्विन

अश्विन ने ट्वीट किया, "आप में कई लोग इसमें असमानता को नहीं देख पाते हैं. इसलिए मैं अपनी काबिलियत से आपको इसके बारे में बता देता हूं. अगर नॉन स्ट्राइकर दो फीट आगे है और इसी कारण वो दो रन लेने में सफल रहता है तो वो सामने वाले बल्लेबाज को दोबारा स्ट्राइक पर ले आएगा."

उन्होंने कहा, "उसी बल्लेबाज के दोबारा सामने आने पर अगली गेंद पर वो मुझे चौका या छक्का मार सकता है और इससे मुझे एक रन की जगह कुल सात रनों का नुकसान हुआ और हो सकता कि अगर स्ट्राइक पर कोई अलग बल्लेबाज होता तो गेंद खाली भी हो जाती. यही बात टेस्ट मैच में है, जहां बल्लेबाज स्ट्राइक से हटना चाहता हो तो वो ऐसा कर सकता है."

आर अश्विन
आर अश्विन

अश्विन कई बार इसी तरह की चीजों को रोकने के लिए मांकड़ नियम का उपयोग करते हुए देखे गए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकड आउट किया था.

अश्विन ने कहा कि इससे बल्ले और गेंद के बीच समानता बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा, "ये गेंदबाजों के लिए मुश्किल माहौल में संतुलन लाने का समय है. हम इसके लिए उसी तकनीक का उपयोग कर सकते हैं जो हम टी-20 में नो बॉल के लिए करते हैं."

नई दिल्ली : अक्सर बल्लेबाजों को नॉन स्ट्राइकर छोर पर गेंदबाज के गेंद छोड़ने से पहले ही जल्दी क्रीज छोड़ते देखा गया है, जिसके कारण वो आसानी से तेजी से रन भाग लेता है. आर अश्विन ने इसे रोकने के लिए कुछ सुझाव दिए हैं और कहा है कि तकनीक की मदद से बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच की समानता को बनाए रखा जा सकता है. अश्विन ने कई ट्वीट्स करते हुए इस बारे में अपनी राय रखी.

  • Just hope that technology will see if a batsmen is backing up before the bowler bowls a ball and disallow the runs of that ball every time the batter does so!!Thus, parity will be restored as far as the front line is concerned. #noball #dontbackup

    — Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) July 28, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने लिखा, "उम्मीद है कि तकनीक इस बात पर ध्यान देगी कि कहीं बल्लेबाज गेंदबाज के गेंद फेंकने से पहले क्रीज छोड़ रहा है और ऐसे में उस गेंद पर बनाए गए रनों को रद कर देगी. इससे समानता को बनाए रखा जा सकता है."

अश्विन ने इसके बाद बताया कि नॉन स्ट्राइकर छोर पर बल्लेबाज के गेंदबाज द्वारा गेंद छोड़ने से पहले क्रीज छोड़ने का गेंदबाज को क्या नुकसान है. उन्होंने कहा कि बल्लेबाज ऐसा या तो जल्दी स्ट्राइक बदलने या फिर एक रन को दो में तब्दील करने के लिए करते हैं.

आर अश्विन
आर अश्विन

अश्विन ने ट्वीट किया, "आप में कई लोग इसमें असमानता को नहीं देख पाते हैं. इसलिए मैं अपनी काबिलियत से आपको इसके बारे में बता देता हूं. अगर नॉन स्ट्राइकर दो फीट आगे है और इसी कारण वो दो रन लेने में सफल रहता है तो वो सामने वाले बल्लेबाज को दोबारा स्ट्राइक पर ले आएगा."

उन्होंने कहा, "उसी बल्लेबाज के दोबारा सामने आने पर अगली गेंद पर वो मुझे चौका या छक्का मार सकता है और इससे मुझे एक रन की जगह कुल सात रनों का नुकसान हुआ और हो सकता कि अगर स्ट्राइक पर कोई अलग बल्लेबाज होता तो गेंद खाली भी हो जाती. यही बात टेस्ट मैच में है, जहां बल्लेबाज स्ट्राइक से हटना चाहता हो तो वो ऐसा कर सकता है."

आर अश्विन
आर अश्विन

अश्विन कई बार इसी तरह की चीजों को रोकने के लिए मांकड़ नियम का उपयोग करते हुए देखे गए हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में उन्होंने किंग्स इलेवन पंजाब से खेलते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को नॉन स्ट्राइकर छोर पर मांकड आउट किया था.

अश्विन ने कहा कि इससे बल्ले और गेंद के बीच समानता बनाई जा सकती है. उन्होंने कहा, "ये गेंदबाजों के लिए मुश्किल माहौल में संतुलन लाने का समय है. हम इसके लिए उसी तकनीक का उपयोग कर सकते हैं जो हम टी-20 में नो बॉल के लिए करते हैं."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.