नई दिल्ली : भारत सरकार ने कोरोनावायरस के कारण देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगाया है, जो मंगलवार रात से प्रभावी है. ऐसे में भारतीय टीम के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में जोस बटलर को मांकड आउट करने वाली फोटो साझा कर घर में सुरक्षित रहने की हिदायत दी है.
अश्विन ने ट्वीटर पर लिखा, "किसी ने मुझे यह भेजा और कहा कि इस रन आउट को ठीक एक साल हो गया. अभी पूरा देश लॉकडाउन में है, यह मेरे देश के नागरिकों को याद दिलाने के लिए अच्छी चीज है. बाहर मत निकलिए, अंदर रहिए. सुरक्षित रहिए."
यह भी पढ़ें- COVID-19 : 'महामारी के बाद ओलंपिक खेलों को इंसानियत की जीत की तरह मनाया जाएगा'
इससे पहले अश्विन ने देश में कोरोनावायरस के खतरों को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को जारी 'जनता कर्फ्यू' की सराहना की थी. अश्विन ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को टैग करते हुए अपने पहले ट्वीट में लिखा, "'जनता कर्फ्यू' की अविश्वसनीय शुरुआत. जैसा कि स्कूल में कहा जाता था 'पिन ड्रॉप साइलेंस'. उम्मीद करता हूं कि ये इस दिन के बाद भी जारी रहेगा और आने वाले दिनों में भी सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा."