जोहान्सबर्ग: दक्षिण अफ्रीका के सीमित ओवरों के कप्तान क्विंटन डी कॉक और तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) पुरुष अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड 2019-20 के लिए नामांकित किया गया है.
इसके अलावा, ऑलराउंडर मेरिजेन काप और बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट को महिला वर्ग के चार विभिन्न वर्गों के लिए नामांकित किया गया है. कोरोनावायरस के कारण अवॉर्ड की घोषणा ऑनलाइन समारोह के माध्यम से चार जुलाई को की जाएगी.
डी कॉक और एनगिडी को तीन विभिन्न वर्गों के लिए चुना गया है, इनमें क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर शामिल है.
इसके अलावा डी कॉक को टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए भी नामांकित किया गया है. इस श्रेणी में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्टजे को भी जगह दी गई है.
अन्य पुरुष खिलाड़ियों में टेम्बा बवुमा को टी 20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर, हेनरिक क्लासेन को वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, डेविड मिलर को एसए मेन्स प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर और वर्नोन फिलेंडर को साल की रैम डिलीवरी के लिए नामांकित किया गया है.
महिला वर्ग में काप वोल्वार्ट, दोनों को दक्षिण अफ्रीका महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर और दक्षिण अफ्रीका प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर के लिए नामांकित किया गया है.
वोल्वार्ट को दक्षिण अफ्रीका क्रिकेटर ऑफ द ईयर और स्ट्रीटवाइज अवॉर्ड के लिए भी नामित किया गया है.
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक सीईओ ने कहा, "नामांकन पाने वाले सभी क्रिकेटर्स को हम मुबारकबाद देते हैं. जब हम यह कर रहे हैं तो हमें उन लोगों का धन्यवाद करना नहीं भूलना चाहिए जो पर्दे के पीछे साउथ अफ्रीका में क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं."
उन्होंने कहा, "हमारा देश लगातार वर्ल्ड क्लास क्रिकेटर पैदा कर रहा है. क्विंटन डी कॉक, कगिसो रबाडा, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर सभी फॉर्मेट में मिलाकर दुनिया भर के टॉप रैंक खिलाड़ियों में शामिल हैं. हम लोग एनरिक नॉर्टजे और जानेमन मलान जैसे युवा खिलाड़ियों के टैलेंट को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. बीते एक साल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है."