ETV Bharat / sports

INDW vs SAW: पूनम ने जड़ा शतक, मेहमान टीम को दिया 267 रनों का लक्ष्य - punam raut

पूनम और कप्तान मिताली राज ने भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की. मिताली के बाद हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली और 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए और भारत का स्कोर 266/4 का रहा.

INDW vs SAW
INDW vs SAW
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 12:54 PM IST

लखनऊ : पूनम राउत (नाबाद 104) के शतक से भारतीय महिला टीम ने यहां भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मुकाबले में रविवार को निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 266 रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूनम के 123 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 104 रनों की बदौलत 266 रन का स्कोर बनाया. पूनम ने इससे पहले दूसरे तथा तीसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा था.

भारत ने इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स की जगह प्रिया पुनिया को अंतिम एकादश में शामिल किया. इससे पहले, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना (10) का विकेट गंवाया. पहला झटका लगने के बाद प्रिया ने पूनम के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उनकी साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही प्रिया अपना विकेट गंवा बैठी. प्रिया ने 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए.

इसके बाद पूनम और कप्तान मिताली राज ने भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की. मिताली के आउट होने के साथ ही इस साझेदारी का अंत हो गया. मिताली ने 71 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 45 रन बनाए. मिताली के बाद हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली और 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए. इनके अलावा दीप्ति शर्मा चार गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर नाबाद रहीं.

यह भी पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास... बनीं 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तुमी सेखुखुने ने दो विकेट, शब्निम इस्माइल ने एक विकेट और नोंदुमिसो शंगासे ने एक विकेट लिया.

लखनऊ : पूनम राउत (नाबाद 104) के शतक से भारतीय महिला टीम ने यहां भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम के खिलाफ खेले जा रहे चौथे वनडे मुकाबले में रविवार को निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट पर 266 रन बनाए. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने पूनम के 123 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से नाबाद 104 रनों की बदौलत 266 रन का स्कोर बनाया. पूनम ने इससे पहले दूसरे तथा तीसरे वनडे में अर्धशतक जड़ा था.

भारत ने इस मुकाबले में सलामी बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स की जगह प्रिया पुनिया को अंतिम एकादश में शामिल किया. इससे पहले, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 17 के कुल स्कोर पर स्मृति मंधाना (10) का विकेट गंवाया. पहला झटका लगने के बाद प्रिया ने पूनम के साथ पारी को आगे बढ़ाया. उनकी साझेदारी और बड़ी होती उससे पहले ही प्रिया अपना विकेट गंवा बैठी. प्रिया ने 51 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 32 रन बनाए.

इसके बाद पूनम और कप्तान मिताली राज ने भारतीय पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 103 रनों की साझेदारी की. मिताली के आउट होने के साथ ही इस साझेदारी का अंत हो गया. मिताली ने 71 गेंदों पर चार चौकों के सहारे 45 रन बनाए. मिताली के बाद हरमनप्रीत कौर ने जिम्मेदारी संभाली और 35 गेंदों पर सात चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए. इनके अलावा दीप्ति शर्मा चार गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर नाबाद रहीं.

यह भी पढ़ें- मिताली राज ने रचा इतिहास... बनीं 7000 वनडे रन बनाने वाली पहली महिला क्रिकेटर

दक्षिण अफ्रीका की ओर से तुमी सेखुखुने ने दो विकेट, शब्निम इस्माइल ने एक विकेट और नोंदुमिसो शंगासे ने एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.