कराची: कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेल रहे विदेशी खिलाड़ी अपने देश लौट रहे हैं. बहुत से खिलाड़ियों ने इस टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच में नहीं खेलने का फैसला लिया है.
पीएसएल को बीच में छोड़कर वापस जाने वाले विदेशी खिलाड़ियों में एलेक्स हेल्स (कराची किंग्स), रेले रूसो और जेम्स विंस (मुल्तान सुल्तांस), टॉम बैंटन, कार्लोस ब्रैथवेट, लियाम डॉसन, लुईस ग्रेगरी, लियाम लिविंगस्टोन (पेशावर जाल्मी), जेसन रॉय-टाइमल मिल्स (क्वेटा ग्लैडिएटर्स), कॉलिन मुनरो, दाविद मालन और ल्यूक रोंची (इस्लामाबाद यूनाइटेड) जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
आपको बता दें दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन भी पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को छोड़कर वापस अपने देश दक्षिण अफ्रीका लौटने वाले हैं. स्टेन ने ट्वीट कर फैन्स को इसकी जानकारी दी है. बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी पीएसएल के बाकी बचे मैचों को खाली स्टेडियम में कराए जाने का फैसला लिया है. इसके साथ -साथ फाइनल 22 मार्च के बजाय 18 मार्च होगा.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अधिकारी ने कहा," हर खिलाड़ी के पास लौटने का अधिकार है, अगर वह ऐसा चाहता है. इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी को सूचित कर दिया है कि वे कोरोना वायरस को लेकर उत्पन्न हुए मौजूदा हालात के कारण स्वदेश लौटना चाहते हैं."