चेन्नई: भारत रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय सीरीज में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगा जिसमें मेजबान टीम की नजरें कैरेबियाई टीम के खिलाफ लगातार 10वीं द्विपक्षीय एकदिवसीय सीरीज जीतने पर टिकी होंगी.
चेन्नई में शनिवार को तेज बारिश हुई जिससे दोनों टीमों की नजरें मौसम पर भी टिकी होंगी. मेजबान टीम को तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कमी खलेगी. भुवनेश्वर की ग्रोइन में चोट है, जबकि धवन सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी टूर्नमेंट के दौरान लगी चोट से अब तक नहीं उबर पाए हैं.
टीम इंडिया पहले वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज के खिलाफ इन खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है.
रोहित-राहुल कर सकते है ओपनिंग
विराट 'रन मशीन' पर होगा बल्लेबाजी का दारोमदार
नंबर 3 पर खुद कप्तान विराट कोहली उतरेंगे. वनडे से पहले खेले गए टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली ने ताबड़तोड़ 29 गेंदों में नाबाद 70 रनों की पारी खेली थी. कोहली के फैंस को उनसे वनडे में भी ऐसे ही धमाकेदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी
अय्यर और पंत भी करना चाहेंगे खुद को साबित
नंबर 6 पर जाधव कर सकते है बल्लेबाजी
निचले क्रम में केदार जाधव को नंबर 6 पर मौका मिल सकता है. टीम इंडिया के लिए केदार जाधव एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज का विकल्प भी उपलब्ध कराते हैं
शिवम दूबे कर सकते है डेब्यू
अनुभवी मोहम्मद शमी और दीपक चहर तेज गेंदबाजी आक्रमण में शामिल होंगे और उन्हें वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाजों की चुनौती का सामना करना होगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केदार जाधव, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी