हैमिल्टन: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच यहां के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
सीरीज के पहले मैच में भारत की ओर से पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल अपना डेब्यू कर रहे है. दिलचस्प बात ये है कि चार साल के बाद भारतीय टीम के लिए ओपनिंग करने वाले दोनों खिलाड़ियों की पहला मैच होगा.
भारत के नियमित सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और रोहित शर्मा के चोटिल होने के कारण शॉ और मयंक को टीम में शामिल किया गया है. धवन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे के दौरान उनके बाएं कंधे में चोट लगी थी जिस कारण वे पिछले महीने ही न्यूजीलैंड दौरे के टी20 और वनडे सीरीज से बाहर हो गए थे.
वहीं, रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी टी20 में हुए मांसपेशियों में खिंचाव के कारण तीन मैचों की वनडे और दो मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया
इससे पहले साल 2016 में लोकेश राहुल और करुण नायर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू करने के साथ ही सालामी बल्लेबाज की भी भूमिका निभा रहे थे.
राहुल और करुण नायर से भी पहले साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए डेब्यू करने वाले पार्थसारथी शर्मा और दिलीप वेंगसरकर ने भी टीम के लिए ओपनिंग जोड़ी की भूमिका निभाई थी.
वहीं, साल 1974 में सुनील गावस्कर और सुधीर नाइक से सबसे पहले ये उपलब्धि हासिल की थी.
शॉ को करना पड़ा एक साल से ज्यादा का इंतजार
पृथ्वी शॉ एक साल बाद भारतीय टीम में वापसी कर रहे है. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टेस्ट मैच साल 2018 के अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. खेले गए दो टेस्ट मैचों में शॉ ने 237 रन बनाए जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.
वेस्टइंडीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद शॉ को ऑस्ट्रेलियाई दौरे लिए चुना गया. इस टूर पर उनको चोट लग गई और उनको दौरे से बाहर होना पड़ा. इसके बाद डोपिंग के आरोपों के कारण शॉ पर पिछले साल आठ महीने का बैन लगा दिया गया था.
बैन से लौटने के बाद शॉ ने जोरदार वापसी की और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में असम के खिलाफ महज 39 गेंदों में 63 रन बना डाले. रणजी ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की.
इसके बाद पृथ्वी शॉ ने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलते हुए भी 48 और 55 रन बनाएं और भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की की.
मयंक अग्रवाल ने भी किया खुद को साबित
मयंक अग्रवाल ने भी साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं और तीन शतक और इतने ही अर्धशतक की मदद से 872 रन बनाए हैं. वे अब तक दो डबल सेंचुरी लगा चुके हैं.
बता दें कि पांच टी20 मैचों की सीरीज को टीम इंडिया ने 5-0 से अपने नाम किया था.