आपको बता दें भारत ने अभी तक न्यूजीलैंड में एक भी टी-20 सीरीज नहीं जीती है. अगर भारतीय टीम रविवार को जीतती है तो ये भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद लगातार 11वीं टी-20 सीरीज अपने नाम करेगी. निश्चित ही ये भारतीय टीम इतिहास रचने का माद्दा तो रखती है, लेकिन टीम ऐसा कर पाएगी या नहीं ये कल पता चलेगा.
वहीं इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को उनके घर में हराकर द्विपक्षीय वनडे सीरीज में जीत हासिल की. भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर मौजूदा सत्र का समापन पहली बार न्यूजीलैंड में द्विपक्षीय टी20 सीरीज में जीत के साथ करना चाहेगी. सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में रविवार का दिन प्रशंसकों के लिए ‘सुपर संडे ’ होने वाला है.
हालांकि हैमिल्टन मैदान की पिच से भारत को सावधान रहना होगा. इस मैदान पर चौथे एकदिवसीय मैच में ट्रेंट बोल्ट की अगुवाई में स्विंग गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने भारत की पारी को महज 92 रन पर समेट दिया था.
#TeamIndia win by 7 wickets. Level the three match series 1-1 😎😎#NZvIND pic.twitter.com/kudlWM0r9X
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#TeamIndia win by 7 wickets. Level the three match series 1-1 😎😎#NZvIND pic.twitter.com/kudlWM0r9X
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019#TeamIndia win by 7 wickets. Level the three match series 1-1 😎😎#NZvIND pic.twitter.com/kudlWM0r9X
— BCCI (@BCCI) February 8, 2019
गौरतलब है पहला टी-20 बुरी तरह गंवाने के बाद भारतीय टीम ने दूसरे टी-20 में शानदार वापसी करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी की. अब देखना होगा कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम कीविलैंड पर इतिहास रच पाएगी या नहीं ये 'सुपर संडे' को पता लगेगा.
New Zealand win by 80 runs. Go 1-0 up in the three match T20I series.#NZvIND pic.twitter.com/RDet7K7uqb
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">New Zealand win by 80 runs. Go 1-0 up in the three match T20I series.#NZvIND pic.twitter.com/RDet7K7uqb
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019New Zealand win by 80 runs. Go 1-0 up in the three match T20I series.#NZvIND pic.twitter.com/RDet7K7uqb
— BCCI (@BCCI) February 6, 2019
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :-
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, एम एस धोनी, कृणाल पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, शुभमान गिल, विजय शंकर, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज.
न्यूजीलैंड : केन विलियमसन (कप्तान), डग ब्रासवेल, कोलिन डे ग्रांडहोमे, लोकी फर्ग्युसन, स्काट के, कोलिन मुनरो, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सेइफर्ट, ईश सोढी, टिम साउदी, रोस टेलर, ब्लेयर टिकनर, जेम्स नीशाम.