ETV Bharat / sports

'मोदी के बोलने पर टी20 विश्व कप खेल सकते हैं धोनी' - शोएब अख्तर news

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर वापस आ सकते हैं. उन्होंने कहा, "आप प्रधानमंत्री को ना नहीं कह सकते. मुझे लगता है कि भारत के प्रधानमंत्री को उन्हें 2021 टी 20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने का अनुरोध करना चाहिए."

Shoaib Akhtar
Shoaib Akhtar
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 2:19 PM IST

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से संन्यास वापस लेने और भारत में अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप में खेलने का अनुरोध कर सकते हैं.

धोनी ने पिछले सप्ताह ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्याास लेने की घोषणा की है. वह आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं.

Shoaib Akhtar, PM Modi, Ms Dhoni, T20 WC
शोएब अख्तर

अख्तर ने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि वह (धोनी) टी 20 विश्व कप खेल सकते थे. जिस तरह भारत अपने सितारों का सम्मान करता है, उन्हें पहचान देता है, उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि वे धोनी को टी 20 में जरूर खिलाते. लेकिन यह खिलाड़ी की अपनी पसंद होती है."

उन्होंने कहा, "लेकिन फिर वही बात, धोनी सब कुछ जीत चुके हैं. रांची से आए एक खिलाड़ी ने सारे भारत को झूमने पर मजूबर कर दिया और क्या चाहिए. आखिर में यह मायने रखता है कि दुनिया आपको याद करे. और भारत जैसा देश आपको कभी नहीं भूलने देगा."

Shoaib Akhtar, PM Modi, Ms Dhoni, T20 WC
टी 20 विश्व कप

39 वर्षीय धोनी ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है.

धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला टी 20 विश्व कप जीता था. इसके बाद 2011 में 50 ओवर विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. भारत ने साथ ही 2010 और 2016 का एशिया कप भी धोनी की कप्तानी में जीता था.

Shoaib Akhtar, PM Modi, Ms Dhoni, T20 WC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अख्तर ने कहा कि धोनी भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर वापस आ सकते हैं.

उन्होंने कहा, "आप कुछ कह नहीं सकते, प्रधानमंत्री उन्हें फोन करके टी 20 विश्व कप खेलने का अनुरोध कर दें. यह भी हो सकता है. इमरान खान को जनरल जिया-उल-हक ने 1987 के बाद क्रिकेट न छोड़ने को कहा था, और वह खेले."

Shoaib Akhtar, PM Modi, Ms Dhoni, T20 WC
महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, "आप प्रधानमंत्री को ना नहीं कह सकते. मुझे लगता है कि भारत के प्रधानमंत्री को उन्हें 2021 टी 20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने का अनुरोध करना चाहिए."

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने कहा कि भारत को धोनी को एक फेयरवेल देना चाहिए.

45 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "भारत धोनी को एक फेयरवेल मैच देने के लिए तैयार हो जाएगा, मेरा यकीन करें. अगर वह खुद नहीं चाहते हैं, तो यह अलग बात है, लेकिन भारत तैयार होगा."

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से संन्यास वापस लेने और भारत में अगले साल होने वाले टी 20 विश्व कप में खेलने का अनुरोध कर सकते हैं.

धोनी ने पिछले सप्ताह ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्याास लेने की घोषणा की है. वह आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं.

Shoaib Akhtar, PM Modi, Ms Dhoni, T20 WC
शोएब अख्तर

अख्तर ने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि वह (धोनी) टी 20 विश्व कप खेल सकते थे. जिस तरह भारत अपने सितारों का सम्मान करता है, उन्हें पहचान देता है, उसे देखते हुए मैं कह सकता हूं कि वे धोनी को टी 20 में जरूर खिलाते. लेकिन यह खिलाड़ी की अपनी पसंद होती है."

उन्होंने कहा, "लेकिन फिर वही बात, धोनी सब कुछ जीत चुके हैं. रांची से आए एक खिलाड़ी ने सारे भारत को झूमने पर मजूबर कर दिया और क्या चाहिए. आखिर में यह मायने रखता है कि दुनिया आपको याद करे. और भारत जैसा देश आपको कभी नहीं भूलने देगा."

Shoaib Akhtar, PM Modi, Ms Dhoni, T20 WC
टी 20 विश्व कप

39 वर्षीय धोनी ने 2004 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने के बाद 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला है.

धोनी की कप्तानी में ही भारत ने 2007 में पहला टी 20 विश्व कप जीता था. इसके बाद 2011 में 50 ओवर विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. भारत ने साथ ही 2010 और 2016 का एशिया कप भी धोनी की कप्तानी में जीता था.

Shoaib Akhtar, PM Modi, Ms Dhoni, T20 WC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

अख्तर ने कहा कि धोनी भविष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुरोध पर वापस आ सकते हैं.

उन्होंने कहा, "आप कुछ कह नहीं सकते, प्रधानमंत्री उन्हें फोन करके टी 20 विश्व कप खेलने का अनुरोध कर दें. यह भी हो सकता है. इमरान खान को जनरल जिया-उल-हक ने 1987 के बाद क्रिकेट न छोड़ने को कहा था, और वह खेले."

Shoaib Akhtar, PM Modi, Ms Dhoni, T20 WC
महेंद्र सिंह धोनी

पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, "आप प्रधानमंत्री को ना नहीं कह सकते. मुझे लगता है कि भारत के प्रधानमंत्री को उन्हें 2021 टी 20 विश्व कप में भारत का नेतृत्व करने का अनुरोध करना चाहिए."

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर अख्तर ने कहा कि भारत को धोनी को एक फेयरवेल देना चाहिए.

45 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी ने कहा, "भारत धोनी को एक फेयरवेल मैच देने के लिए तैयार हो जाएगा, मेरा यकीन करें. अगर वह खुद नहीं चाहते हैं, तो यह अलग बात है, लेकिन भारत तैयार होगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.