मेलबर्न : मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खतरनाक पिच के कारण घरेलू मैच के दौरान शनिवार को मैच को रद्द दिया गया था. कई बल्लेबाजों को ऊंची उठती गेंदों से चोट लगी, जिसके बाद अम्पायरों ने वेस्ट ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया के बीच जारी इस मैच को बीच में ही रोक दिया. मैच रोके जाने तक वेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे.
26 दिसंबर को होगा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पुष्टि की है. सीए ने ट्वीट में लिखा है कि एमसीजी में हो रहे शेफील्ड शील्ड मैच को खराब पिच के कारण अनिश्चित काल के लिए रद्द कर दिया गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा, ''हम एमसीजी स्टाफ के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 दिसंबर से होने वाले टेस्ट से पहले पिच को बेहतर बनाने का काम जारी है.''
आईसीसी ने दिया खराब रेटिंग
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. हाल के दिनों में एमसीजी की पिच को जीवनहीन होने को लेकर काफी चर्चा हुई है.
एक सीरीज में दो दिन-रात टेस्ट मैच खेलने के पक्ष में नहीं गांगुली, कहा- ये कुछ ज्यादा ही होगा
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने गेंदबाजों के लिए इस पिच पर बहुत कम मदद होने की वजह से इसे "खराब" दर्जा दिया.