सिडनी: भारतीय क्रिकेट टीम यहां जिस सिडनी ओलंपिक पार्क होटल में क्वारंटीन हैं शनिवार को उससे लगभग 30 किलोमीटर दूर क्रोमर पार्क में खेल रहे स्थानीय क्रिकेटर और फुटबॉलर विमान दुर्घटना से परेशान हो गए.
जब विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर मैदान के पास आकर नीचे गिरा, तब मैदान पर क्रिकेट और फुटबॉल मैच खेले जा रहे थे. विमान को नीचे अपनी तरफ आता देख खिलाड़ी घबरा कर भागने लगे.
![plane crash in sydney, 30 kilometers away from Indian team's hotel](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9546900_thumb.jpg)
ये भी पढ़े: भारतीय टीम ने जिम और रनिंग के साथ शुरू की ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग, BCCI ने किया TWEET
एक मीडिया हाउस ने क्रोमर क्रिकेट क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग रोलिंस के हवाले से लिखा, "शेड में जो खिलाड़ी थे मैं उन पर चिल्लाया. मैंने कहा भागो और उन्होंने भागना शुरू कर दिया."
स्कॉट मेंनिंग के पिता और प्रेमिका शेड में थे. उन्होंने एक मीडिया हाउस से कहा, "मैं चिल्लाकर भागा और वो (पायलट) किसी तरह शेड के ऊपर आ गया. इससे 12 लोग बाहर आ गए."
विमान एक फ्लाइंग स्कूल का था जो इंजन में खराबी आने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस विमान में से दो लोग चोटों के बाद भी बचने में सफल रहे.