ETV Bharat / sports

आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले अनिल कुंबले ने कहा, कोर टीम बरकरार रखने की योजना

author img

By

Published : Jan 21, 2021, 9:22 AM IST

किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कुंबले ने कहा, "योजना ये है कि आने वाली नीलामी में हम गैप को भरने की कोशिश करेंगे ताकी हम आईपीएल के अगले सत्र के लिए एक ठोस टीम का निर्माण कर सकें."

Anil Kumble
Anil Kumble

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने बुधवार को कहा कि वे खिलाड़ियों के मुख्य समूह को बरकरार रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 संस्करण के लिए एक मजबूत टीम का निर्माण कर रहे हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 की टीम से 16 खिलाड़ियों के रिटेन किया है. वहीं, फ्रैंचाइजी ने ग्लैन मैक्सवेल और शेलडन कॉनरेल जैसे खिलाड़ियो को स्कॉड से रिलीज कर दिया है.

फ्रैंचाइजी द्वारा ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कुंबले ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल मिली जीत के बाद हमसब काफी उत्साहित हैं. इसके साथ ही ये साल का वो समय है जब आईपीएल 2021 के नए सीजन की तैयारियां शुरू होती है. इसलिए आज, हम पिछले साल की 25 सदस्यीय टीम में से हमने 16 खिलाड़ियों को बरकरार रखने का फैसला किया है. इसलिए, योजना ये है कि आने वाली नीलामी में हम गैप को भरने की कोशिश करेंगे ताकी हम आईपीएल के अगले सत्र के लिए एक ठोस टीम का निर्माण कर सकें."

उन्होंने आगे कहा, "योजना कोर टीम को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने की थी जो खिलाड़ी पिछले सीजन टीम का हिस्सा थे, इस सीजन में भी साथ रहे. हमें विश्वास है कि ये टीम उन खिलाड़ियों के साथ जिन्हें हम नीलामी में चुनेंगे, वे टीम के लिए चीजों को अपनी तरफ मोड़ने में सक्षम होंगे. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम वही टीम बरकरार रखें और आने वाले सत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करें."

किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, केएल राहुल, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, हरपेत बराड़, इशान पोरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और मुर्गन अश्विन.

रिलीज किए गए खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, मुजीब-उर-रहमान, जिमी नीशम, हार्डस विलजॉइन, के गौथम, करुण नायर, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

बता दें कि पंजाब की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में केएल राहुल के नेतृत्व में छठे स्थान पर रही थे. ये टीम अब तक एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है, हालांकि वे साल 2014 में फाइनल में पहुंचने में जरूर कामयाब रही थी, लेकिन इस खिताबी मुकाबले में उसे कोलकता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

नई दिल्ली : किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने बुधवार को कहा कि वे खिलाड़ियों के मुख्य समूह को बरकरार रखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2021 संस्करण के लिए एक मजबूत टीम का निर्माण कर रहे हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब ने आईपीएल 2020 की टीम से 16 खिलाड़ियों के रिटेन किया है. वहीं, फ्रैंचाइजी ने ग्लैन मैक्सवेल और शेलडन कॉनरेल जैसे खिलाड़ियो को स्कॉड से रिलीज कर दिया है.

फ्रैंचाइजी द्वारा ट्वीटर हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कुंबले ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल मिली जीत के बाद हमसब काफी उत्साहित हैं. इसके साथ ही ये साल का वो समय है जब आईपीएल 2021 के नए सीजन की तैयारियां शुरू होती है. इसलिए आज, हम पिछले साल की 25 सदस्यीय टीम में से हमने 16 खिलाड़ियों को बरकरार रखने का फैसला किया है. इसलिए, योजना ये है कि आने वाली नीलामी में हम गैप को भरने की कोशिश करेंगे ताकी हम आईपीएल के अगले सत्र के लिए एक ठोस टीम का निर्माण कर सकें."

उन्होंने आगे कहा, "योजना कोर टीम को बनाए रखने और यह सुनिश्चित करने की थी जो खिलाड़ी पिछले सीजन टीम का हिस्सा थे, इस सीजन में भी साथ रहे. हमें विश्वास है कि ये टीम उन खिलाड़ियों के साथ जिन्हें हम नीलामी में चुनेंगे, वे टीम के लिए चीजों को अपनी तरफ मोड़ने में सक्षम होंगे. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम वही टीम बरकरार रखें और आने वाले सत्र में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करें."

किंग्स इलेवन पंजाब के द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी: क्रिस गेल, दीपक हुड्डा, मनदीप सिंह, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, केएल राहुल, निकोलस पूरन, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, हरपेत बराड़, इशान पोरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और मुर्गन अश्विन.

रिलीज किए गए खिलाड़ी: ग्लेन मैक्सवेल, शेल्डन कॉटरेल, मुजीब-उर-रहमान, जिमी नीशम, हार्डस विलजॉइन, के गौथम, करुण नायर, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह.

बता दें कि पंजाब की टीम आईपीएल के 13वें सीजन में केएल राहुल के नेतृत्व में छठे स्थान पर रही थे. ये टीम अब तक एक बार भी खिताब पर कब्जा नहीं कर पाई है, हालांकि वे साल 2014 में फाइनल में पहुंचने में जरूर कामयाब रही थी, लेकिन इस खिताबी मुकाबले में उसे कोलकता नाइट राइडर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.