हैदराबाद : ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज फिलिप ह्यूज अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले अपनी जान गंवा बैठे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट और 25 एकदिवसीय मैच खेले थे. ह्यूज को साल 2014 में शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान सिडनी में सीन एबॉट का बाउंसर लगा था.
ये बात बहुत कम लोगों को पता है कि 2009 में फिलिप ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में दोनों पारियों में शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी रहे थे. इस मैच में उन्होंने 115 औप 160 रनों की पारियां खेली थीं. ह्यूज के शतकों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने ये मैच 175 रनों से जीता था.
हाल ही में ह्यूज की याद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने उनके लिए एक वीडियो पोस्ट किया था. साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच ने भी कहा था कि समय तेजी से गुजरता है. मुझे अब भी याद है कि वे हमारी जिंदगी का सबसे बुरा दिन था और हम इस मौके पर अपने बिछड़े साथी को याद करेंगे.
यह भी पढ़ें- 'ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर फिलिप ह्यूज को याद करेंगे'
उन्होंने बताया था कि यहां पिछले टी20 मैच (श्रीलंका के खिलाफ) के बाद हम ड्रेसिंग में एक साथ इक्कठा हुए, जहां ह्यूज की खूबसूरत तस्वीर है. हमने यहां अपने बिछड़े हुए दोस्त को श्रद्धांजलि दी थी. हम जब भी उस ड्रेसिंग रूम में जाते है ऐसा ही करते हैं.