रायपुर: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन दो साल के बाद क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और अब सभी की नजरें उन्हीं पर होंगी, जब रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के तीसरे मैच में रविवार रात इंग्लैंड लीजेंड्स का सामना बांग्लादेश लीजेंड्स होगा.
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ये स्टाइलिश बल्लेबाज फिर से अपनी वही प्रभाव छोड़ पाते हैं और इसी तरह की आक्रमण करने वाली क्रिकेट खेल सकते है, जिस तरह से उन्होंने अपने क्रिकेटर करियर के दौरान एक एक्टिव क्रिकेटर के रूप में खेली थी.
विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में जगह बनाना कोई मजाक नहीं: अश्विन
-
Team #EnglandLegends 🏴
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) March 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
England ke khiladi pahunch chuke hai cricket field pein apna kamaal dikhane! Kya aap tayyar hai? #YehJungHaiLegendary!🏏
The 2021 @Unacademy Road Safety World Series returns on 5th March 2021!
🎟️Get your tickets here: https://t.co/Puc2pfX0VJ pic.twitter.com/IuuC7XvOpn
">Team #EnglandLegends 🏴
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) March 2, 2021
England ke khiladi pahunch chuke hai cricket field pein apna kamaal dikhane! Kya aap tayyar hai? #YehJungHaiLegendary!🏏
The 2021 @Unacademy Road Safety World Series returns on 5th March 2021!
🎟️Get your tickets here: https://t.co/Puc2pfX0VJ pic.twitter.com/IuuC7XvOpnTeam #EnglandLegends 🏴
— Road Safety World Series (@RSWorldSeries) March 2, 2021
England ke khiladi pahunch chuke hai cricket field pein apna kamaal dikhane! Kya aap tayyar hai? #YehJungHaiLegendary!🏏
The 2021 @Unacademy Road Safety World Series returns on 5th March 2021!
🎟️Get your tickets here: https://t.co/Puc2pfX0VJ pic.twitter.com/IuuC7XvOpn
करीब 13000 इंटरनेशनल रन और सभी फॉर्मेट में 32 शतक लगाने वाले पीटरसन संन्यास लेने से पहले तक इंग्लैंड के लिए मैच विजेता खिलाड़ी के रूप में जाने जाते थे. इंग्लैंड के इस स्टार खिलाड़ी को एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर देखना दिलचस्प होगा.
पीटरसन के अलावा इंग्लैंड के पास जोनाथन ट्रॉट, जेम्स टिंडल, उस्मान अफजल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, रयान साइडबॉटम, मोंटी पनेसर और साजिद महमूद जैसे दिलचस्प नाम हैं, जो पिछले दिनों इंग्लैंड क्रिकेट में बड़ा प्रभाव डाल रहे थे. यह श्रृंखला भी उससे अलग नहीं होगा.
दूसरी तरफ, सीरीज के अपने पहले ही मैच में इंडिया लीजेंडस से मिली हार के बाद बांग्लादेश लीजेंडस के लिए सीरीज की शुरूआत निराशाजनक रही है. शुक्रवार को सचिन तेंदुलकर की अगुवाई वाले इंडिया लीजेंडस के खिलाफ बांग्लादेश लीजेंडस गेंदबाजी और बल्लेबाजी विभाग में संघर्ष करती हुई नजर आई.
नजफगढ़ के नवाब के नाम से मशहूर वीरेंद्र सहवाग के सामने बांग्लादेश लीजेंडस बेबस थी. सहवाग ने 35 गेंदों पर 80 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर मोहम्मद रफीक की अगुवाई वाले बांग्लादेश लीजेंडस को धव्स्त कर दिया था.
बांग्लादेश लीजेंडस इस मैच में अपनी बल्लेबाजी में सुधार करना चाहेगी. पिछले मैच में इंडिया लीजेंडस की तेज गेंदबाजी आक्रमण के सामने उनकी बल्लेबाजी 109 रनों पर सिमट गई थी. एक और हार उनके लिए टूनार्मेंट के अगले चरण के लिए आगे की राह मुश्किल बना देगा.
इंग्लैंड लीजेंडस इस मैच में जीत के साथ टूनार्मेंट में अपनी विजयी शुरूआत करना चाहेगी. क्या वह ऐसा कर पाएगी यह केवल समय ही बताए.
टीमें : (संभावित)
इंग्लैंड लीजेंडस : केविन पीटरसन (कप्तान), जोनाथन ट्रॉट, उस्मान अफजल, जेम्स टिंडेल, क्रिस शोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, जेम्स ट्रिडवेल, कबीर अली, मैथ्यू होगार्ड, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, साजिद महमूद, डैरेन मैडी, गेविन हैमिल्टन, फिल मस्टर्ड.
बांग्लादेश लीजेंड्स : मोहम्मद रफीक (कप्तान), हन्नान सरकार, जावेद उमर, मेहराब हुसैन, मुशफिकुर रहमान, नफीस इकबाल, नाजि़मुद्दीन, रजीन सालेह, अब्दुल रज्जाक, आलमगीर कबीर, मोहम्मद शरीफ, आफताब अहमद, खालिद महमूद, मैमून राशिद, खालिद मशूद.