लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी. शाह की जगह मोहम्मद वसीम जुर को टीम में जगह मिली है.
नसीम शाह ने अपने आप को साबित किया
![Naseem Shah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5560501_naseem-shah.jpg)
बोर्ड ने कहा है कि उसने व्यवहारिक सोच को दर्शाते हुए शाह का नाम वापस लिया है, क्योंकि वो पाकिस्तान की सीनियर टीम से तीन टेस्ट खेल चुके हैं. पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने कहा, "आईसीसी अंडर-19 विश्व कप भविष्य के सितारों के लिए बड़ा मंच है. साथ ही ये युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार करता है. नसीम शाह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया है और अपने आप को साबित किया है."
जानिए साल के पहले इंटरव्यू में कप्तान कोहली के बारे में क्या बोले कोच शास्त्री
बयान के मुताबिक, "उनके बाहर होने से पाकिस्तान अंडर-19 टीम के विश्व कप जीतने के अभियान का धक्का नहीं लगेगा, क्योंकि चयनकर्ताओं ने ऐसी टीम चुनी है, जो अनुभवी है और आत्मविश्वास से भरी है."