लाहौर : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन एहसान मनी और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बीच अगले हफ्ते एक बैठक होगी. इस बैठक में टीम के बारे में जरूरी मुद्दों पर बात की जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में मौजूदा कप्तान को टेस्ट क्रिकेट से कप्तानी छोड़ने के लिए कहा जाएगा जबकि सीमित ओवर प्रारूप में वे कप्तानी जारी रखेंगे.
यह भी पढ़ें- Pune Test : फैन के मैदान में घुसने से सुनील गावस्कर हुए नाराज, कहा- खिलाड़ियों को कुछ भी हो सकता था
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, सरफराज को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले 2020 टी-20 विश्व कप तक कप्तान बने रहने दिया जाएगा, लेकिन उनकी टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी अगले हफ्ते जा सकती है.