पटना: इंग्लैड के मैनचेस्टर में 16 जुन को होने वाले भारत-पाकिस्तान के बहुचर्चित मुकाबले को लेकर हर तरफ अटकलों का दौर जारी है. विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने इस मुकाबले को लेकर राजधानी पटना के लोगों का उत्साह भी चरम दिखाई पड़ता है.
भारत-पाकिस्तान मैच के उत्साह को देखते हुए ईटीवी भारत के रिपोर्टर ने क्लब क्रिकेट खेल रहे क्रिकेटरों से उनकी राय जानी.
हार्डिंग पार्क में चल रहे सरदार पटेल क्रिकेट अकादमी के क्लब क्रिकेटरों ने कहा कि भारत और पाक का मैच काफी रोमांचकारी होगा और ये मैच भारत जीतेगा. शिखर धवन के चोटिल होने के बाद अब रोहित शर्मा और के.एल राहुल को ओपनिंग करनी चाहिए क्योंकि दोनों तेज गेंदबाजों को अच्छा खेलते हैं.
साथ ही क्रिकेटरों का कहना था कि प्लेइंग इलेवन में शिखर धवन के चोटिल हो जाने के बाद अब रविंद्र जडेजा को शामिल किया जाना चाहिए. क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट सीख रहे हैं नन्हे क्रिकेटर अरनव ने भी कहा कि मैच भारत ही जीतेगा.
टीम इंडिया के गेंदबाजों पर किये गए सवाल पर क्रिकेटरों ने ईटीवी भारत से कहा कि भारत की गेंदबाजी आक्रमण काफी संतुलित है. भुवनेश्वर और बुमराह शुरुआती केवल में विकेट निकालने में कामयाब रह रहे हैं और वहीं मिडिल ओवर में यजुवेंद्र चहल और कुलदीप यादव अच्छा काम कर रहे हैं और समय समय पर विकेट निकालते रह रहे हैं.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी के बारे में पुछे जाने पर क्लब क्रिकेटरों ने अपनी राय रखी और कहा कि इस मैच में रोहित शर्मा से उन्हें काफी उम्मीदें हैं. खिलाड़ियों ने कहा,'रोहित शर्मा ने पहले मैच में शतक जड़ा था और दूसरे मैच में भी हाफ सेंचुरी बनाया और वो अभी फॉर्म में है. उनका फार्म में रहना पाकिस्तानी गेंदबाजों के लिए खतरनाक साबित होगा.'